- हिसार के गांव बास के पहलवान अनिल मोर ने उलानबटार ओपन 2025 में ग्रीको रोमन कुश्ती (55kg वर्ग) में स्वर्ण पदक जीता
- देश का नाम किया रोशन, अंतरराष्ट्रीय मंच पर हरियाणा के पहलवान की चमक
- गांव बास और पूरे भारत में जश्न का माहौल, खेल प्रेमियों ने दी बधाई
Ulaanbaatar Open 2025: हरियाणा के हिसार जिले के गांव बास के रहने वाले जाट पहलवान अनिल मोर ने उलानबटार ओपन रैंकिंग सीरीज 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए ग्रीको रोमन कुश्ती के 55 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीत कर देश और प्रदेश का मान बढ़ाया है। अनिल की इस उपलब्धि से ना सिर्फ उनका गांव बास बल्कि पूरा हरियाणा गर्व महसूस कर रहा है।
यह मुकाबला मंगोलिया की राजधानी उलानबटार में आयोजित हुआ, जहां दुनिया भर के दिग्गज पहलवानों ने भाग लिया। लेकिन अनिल मोर ने अपने दमदार दांव-पेच और जबरदस्त फिटनेस से सभी को पछाड़ते हुए गोल्ड मैडल पर कब्जा जमाया। उनकी जीत से भारतीय कुश्ती को नई ऊर्जा मिली है और ग्रीको रोमन स्टाइल में भारत की ताकत फिर से साबित हुई है।
अनिल मोर को यह सफलता उनकी वर्षों की कड़ी मेहनत, समर्पण और अनुशासन का फल है। उनके कोच, परिवार और साथी पहलवानों ने इस ऐतिहासिक जीत पर उन्हें दिल से बधाई दी है। खेल मंत्रालय से लेकर हरियाणा सरकार तक, सभी ने अनिल की प्रशंसा करते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं।