➤ HAU छात्रों ने दी चेतावनी – मांगे नहीं मानी गईं तो 27 जून को करेंगे विश्वविद्यालय बंद
➤ महापंचायत में एकजुट हुए सभी कॉलेजों के छात्र नेता, प्रशासन के खिलाफ दिखा आक्रोश
➤ स्कॉलरशिप, परीक्षा प्रणाली और अनुशासनात्मक कार्रवाई जैसे मुद्दों पर आंदोलन हुआ तेज
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (HAU), हिसार के छात्रों ने प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए एक बड़ा निर्णय लिया है। मंगलवार को यूनिवर्सिटी के गेट पर आयोजित छात्र महापंचायत में सभी कॉलेजों के छात्र संगठनों ने भाग लिया और सर्वसम्मति से फैसला लिया कि यदि 26 जून तक उनकी प्रमुख मांगें नहीं मानी गई, तो वे 27 जून को विश्वविद्यालय के चारों मुख्य गेटों पर ताले जड़ देंगे।
महापंचायत में छात्रों का गुस्सा साफ झलका, जहां स्कॉलरशिप वितरण में अनियमितता, परीक्षा प्रणाली में बदलाव, छात्रों पर की गई अनुशासनात्मक कार्रवाइयों और यूनिवर्सिटी प्रशासन के कथित दमनकारी रवैये को लेकर नाराजगी जताई गई। छात्रों का कहना है कि प्रशासन लगातार मांगों की अनदेखी कर रहा है, जिससे उनके भविष्य और पढ़ाई पर बुरा असर पड़ रहा है।
छात्र नेताओं ने ऐलान किया कि 27 जून को विश्वविद्यालय को पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा और चारों गेटों पर तालाबंदी की जाएगी। इस दौरान किसी भी अधिकारी या कर्मचारी को अंदर जाने नहीं दिया जाएगा।
छात्रों ने प्रशासन को 26 जून तक का समय दिया है, और चेताया कि अगर तब तक समाधान नहीं निकला तो आंदोलन को और भी उग्र किया जाएगा।
इस महापंचायत में शामिल प्रमुख चेहरों में सभी कॉलेजों के छात्र अध्यक्ष, पूर्व छात्र नेता, और ग्रामीण अंचलों से आए छात्र संगठन प्रमुख शामिल रहे।
पुलिस प्रशासन और यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने फिलहाल स्थिति पर नज़र बनाए रखी है, लेकिन अब दबाव प्रशासन पर है कि वे जल्द से जल्द छात्रों के साथ वार्ता कर समाधान तलाशें।