Copy of Copy of Copy of मुख्य सचिव के सेवा विस्तार को हाईकोर्ट में चुनौती 15 मई को अगली सुनवाई 23

ग्रुप डी भर्ती: HSSC ने DSC व OSC उम्मीदवारों को दिया सर्टिफिकेट अपलोड का मौका, 13 से 16 मई तक खुला रहेगा पोर्टल

हरियाणा की बड़ी खबर

HSSC ने DSC और OSC श्रेणी के उम्मीदवारों को नए प्रमाण पत्र अपलोड करने का अवसर दिया
13 से 16 मई तक पोर्टल रहेगा ओपन, चेयरमैन हिम्मत सिंह ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी
सरकार ने ग्रुप C के 1261 पदों को CET 2025 के बाद विज्ञापित करने की दी मंजूरी


HSSC certificate upload DSC OSC: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने अनुसूचित जाति वर्ग के अभ्यर्थियों को ग्रुप डी भर्ती प्रक्रिया में बड़ी राहत दी है। आयोग ने वंचित अनुसूचित जाति (DSC) और अन्य अनुसूचित जाति (OSC) श्रेणी के ऐसे अभ्यर्थियों को नया प्रमाण पत्र अपलोड करने का अवसर दिया है, जो पहले चयन से वंचित रह गए थे।

इस संबंध में आज 13 मई से लेकर 16 मई 2025 तक पोर्टल ओपन किया गया है। अभ्यर्थी इन चार दिनों में अपने नवीनतम वर्ग प्रमाण पत्र अपलोड कर सकते हैं। यह जानकारी आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने खुद अपने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से दी।

Whatsapp Channel Join

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन को लेकर मांगे सुझाव

चेयरमैन ने अपनी एक और पोस्ट में बताया कि हाल ही में जारी की गई जेबीटी मेवात की डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन सूची से जुड़े सुझावों के लिए एक गूगल फॉर्म लिंक भी उपलब्ध कराया गया है। अभ्यर्थी अपना सुझाव सीधे उस फॉर्म के माध्यम से भेज सकते हैं।

4246 पदों के लिए चयन सूची की मांग

इसके अतिरिक्त हरियाणा सरकार ने ग्रुप डी के 4246 पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों की सूची की मांग आयोग से की है। इन पदों की भर्ती प्रक्रिया के लिए सरकार की ओर से अनुमति मिल चुकी है।

ग्रुप C के 1261 पदों को CET के बाद विज्ञापित करने की मंजूरी

सरकार ने HSSC को ग्रुप C के शेष 1261 पदों का विज्ञापन फिलहाल स्थगित करने की अनुमति दी है। अब ये पद CET 2025 के बाद दोबारा विज्ञापित किए जाएंगे। राहत की बात ये है कि पहले जिन अभ्यर्थियों की योग्यता मान्य थी, वही नए विज्ञापन में भी पात्र माने जाएंगे।

आयोग जल्द ही इन पदों के लिए विज्ञापन वापस लेने की अधिसूचना जारी कर सकता है।