हिमाचल में अवैध होम स्टे चलाने पर लगेगा 1 लाख का जुर्माना 9

35 लाख पैकेज, हाल ही में सगाई… फिर भी कर लटक गया पंखें पर, हरियाणा में IITian इंजीनियर ने दी जान

हरियाणा की बड़ी खबर

IIT पासआउट सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने किया सुसाइड
35 लाख पैकेज की नौकरी, हाल ही में हुई थी सगाई
सुसाइड नोट नहीं मिला, पुलिस कर रही जांच


हरियाणा के गुरुग्राम में मंगलवार को IIT इंदौर से पासआउट एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर मोहित चौहान ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली। उसका शव सेक्टर 17A में स्थित किराए के मकान में पंखे से लटका मिला। मृतक मोहित मूल रूप से हरियाणा के गांव जाटौली का निवासी था और मल्टीनेशनल कंपनी एलन डिजिटल में बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर काम कर रहा था। उसकी सालाना सैलरी 35 लाख रुपए थी और अभी 26 जून को ही उसकी सगाई हुई थी, मंगेतर इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) में कार्यरत है।

मोहित का शव मंगलवार दोपहर उसके कमरे से बरामद किया गया। मकान मालिक को जब दोपहर तक कोई हलचल नजर नहीं आई तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सेक्टर 17-18 थाना प्रभारी सज्जन कुमार के अनुसार, मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। मोहित के कमरे से दो मोबाइल फोन और एक लैपटॉप मिला है, जिन्हें पुलिस ने कब्जे में लेकर फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा है। पुलिस को अब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और डिजिटल डिवाइसेज से कुछ सुराग मिलने की उम्मीद है।

Whatsapp Channel Join

परिवार के अनुसार, सोमवार दोपहर 1 से 2 बजे के बीच मोहित की अपने भाई से फोन पर बातचीत हुई थी, जिसके बाद वह किसी से संपर्क में नहीं आया। मोहित ने अपने करियर में ट्रेड इंडिया, स्टेबल मनी, डाउटनट और क्वांटाविड जैसी कंपनियों में भी काम किया था। वह 2017 में IIT इंदौर से कंप्यूटर साइंस में स्नातक हुआ था और 47वीं रैंक हासिल की थी।

फिलहाल पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट बुधवार को आने की संभावना है। सवाल यह भी उठ रहा है कि एक सफल और हाल ही में मंगनी करने वाला युवा आखिर इतनी बड़ी आत्मघाती कदम क्यों उठाएगा।