प्लेन उड़ाने आया पर सुननी पड़ी चप्पल सिलने की बात

गुरुग्राम में इंडिगो एअरलाइंस के कैप्टन समेत 3 पर FIR,ट्रेनी पायलट का आरोप कहा – ‘तू चप्पल सिल’, प्‍लेन उड़ाने के लायक नहीं

हरियाणा की बड़ी खबर

इंडिगो ट्रेनी पायलट ने सीनियर कैप्टन समेत 3 लोगों पर लगाया जातीय उत्पीड़न का आरोप
मीटिंग में कहा गया – “यू आर नॉट फिट टू फ्लाई… गो एंड स्टिच द स्लीपर्स”
DLF फेज-1 थाना में दर्ज हुई FIR, कर्नाटक से भेजी गई जीरो एफआईआर



गुरुग्राम में इंडिगो एयरलाइंस के एक ट्रेनी पायलट ने अपने ही संस्थान के सीनियर अधिकारियों पर जातिगत गाली-गलौज और मानसिक उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। पीड़ित ने आरोप लगाया कि एक मीटिंग के दौरान उसे सामने मौजूद लोगों के बीच अपमानित किया गया, उसकी जाति को लेकर टिप्पणियां की गईं और उसे चप्पल सिलने के लायक बताया गया।

Whatsapp Channel Join

पीड़ित का नाम शरण है, जो कर्नाटक के बेंगलुरु स्थित शोभा सिटी में रहते हैं और आदि द्रविड़ समुदाय से आते हैं। शरण ने बताया कि 28 अप्रैल को गुरुग्राम के सेक्टर-24 स्थित एमार कैपिटल टावर-2 में इंडिगो की एक मीटिंग में उन्हें बुलाया गया था। वहां तपस डे, मनीष साहनी और कैप्टन राहुल पाटिल द्वारा उनके साथ शब्दों और व्यवहार से गहरी जातीय अपमानना की गई।

मीटिंग में बोले- तू मेरा जूता चाटने लायक भी नहीं

शरण के अनुसार मीटिंग शुरू होने से पहले ही तपस डे ने उन्हें फोन और बैग बाहर रखने का निर्देश कुछ अपमानजनक अंदाज़ में दिया। मीटिंग के दौरान आरोपियों ने कहा—
“यू आर नॉट फिट टू फ्लाई, यू गो बैक एंड स्टिच द स्लीपर्स”
“तू मेरा जूता चाटने के लायक भी नहीं है”
“एक (जातिसूचक शब्द) की हिम्मत कैसे हुई सामने बैठने की?”
“तेरी औकात इस बिल्डिंग में चौकीदार बनने की भी नहीं है”

पहले कंपनी से की शिकायत, फिर पहुंचा पुलिस के पास

शरण ने यह शिकायत पहले इंडिगो के CEO और एथिक्स कमेटी को भेजी थी, लेकिन जब वहां से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली तो उन्होंने बेंगलुरु पुलिस को शिकायत दी। बेंगलुरु पुलिस ने इस पर जीरो FIR दर्ज करके मामला गुरुग्राम ट्रांसफर किया, जहां अब DLF फेज-1 थाना में मामला दर्ज हो चुका है।

गुरुग्राम पुलिस की प्रतिक्रिया

थाना DLF फेज-1 के निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि शिकायत के आधार पर अब आरोपियों को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। मामले की जांच शुरू हो गई है और सभी वरिष्ठ अधिकारियों की भूमिका की पड़ताल की जा रही है।