Copy of Copy of Copy of Add a heading14

करनाल हादसा: शादी से लौट रहे दो युवकों की दर्दनाक मौत

हरियाणा की बड़ी खबर

➤ असंध-सालवन रोड पर तीन कारों की भिड़ंत में दो युवकों की मौके पर मौत
➤ शादी समारोह से लौट रहे थे कुशल और अंकित, दोनों मौसेरे भाई
➤ स्विफ्ट, वरना और रिट्ज कारों की टक्कर से उड़ गए परखच्चे, कई लोग घायल



हरियाणा के करनाल जिले में शनिवार और रविवार की दरमियानी रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो युवकों की मौत हो गई और कई अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा असंध-सालवन मार्ग पर स्थित दुपेडी गांव के पास हुआ, जहां स्विफ्ट, वरना और रिट्ज कारों की जोरदार टक्कर हो गई।

ezgif 8344235771f548 1751812755

जान गंवाने वाले युवक 21 वर्षीय कुशल और 16 वर्षीय अंकित नरवाना तहसील के गांव खरल के निवासी थे। दोनों मौसेरे भाई थे और असंध में एक रिश्तेदार की शादी में शामिल होकर लौट रहे थे। घटना के समय दोनों स्विफ्ट कार में सवार थे। हादसे में कपिल नामक व्यक्ति समेत अन्य लोग भी घायल हुए हैं, जिन्हें असंध अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Whatsapp Channel Join

स्थानीय लोगों के अनुसार, स्विफ्ट की स्पीड काफी तेज थी और पीछे से आ रही वरना कार के चालक ने युवकों को तेज गति से गाड़ी चलाने को लेकर बात करने के प्रयास में अपनी कार की रफ्तार भी बढ़ा दी। इसी बीच स्विफ्ट का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गई। पीछे आ रही वरना भी नियंत्रण खो बैठी और सामने से आ रही रिट्ज कार से टकरा गई।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। कुशल और अंकित की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य घायल हुए लोगों को राहगीरों और पुलिस की मदद से असंध अस्पताल ले जाया गया। हादसे की सूचना मिलते ही असंध थाना पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन के जरिए क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाया गया।

थाना प्रभारी नसीब सिंह ने जानकारी दी कि वरना चालक के खिलाफ शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। गांव खरल में दोनों युवकों की मौत से मातम पसरा हुआ है।