करनाल के अर्श गांधी को NEET 2025 में AIR 11
हरियाणा के नूंह में मौसी-भांजी और नारनौल में दो भाईयों ने साथ किया एग्जाम क्लियर
अर्श को मिले 99.9995021 पर्सेंटाइल, बोर्ड में भी आए 96% अंक
Karnal’s Arsh Gandhi Secures AIR 11 in NEET UG 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा NEET UG 2025 के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं और इस बार हरियाणा ने एक बार फिर अपनी मेधा का परचम लहराया है। करनाल निवासी अर्श गांधी ने ऑल इंडिया रैंक 11 प्राप्त की है। अर्श को 99.9995021 पर्सेंटाइल मिले हैं।
अर्श गांधी के माता-पिता दोनों ही डॉक्टर हैं। डॉ. मीनू गांधी और डॉ. अरुण गांधी करनाल में एक निजी अस्पताल चलाते हैं। अर्श ने कहा कि यह उसका पहला अटेम्प्ट था और वह दो साल से नियमित रूप से NEET की तैयारी कर रहा था।
अर्श ने बताया कि उसने पुराने टेस्ट पेपर्स हल किए, टाइमिंग और पैटर्न समझा और डाउट्स को तुरंत सॉल्व कराया। बोर्ड परीक्षा की तैयारी उसने NEET की कोचिंग से ही कर ली थी और 96% अंक भी अर्जित किए।
इसके अलावा, हरियाणा के नूंह जिले में मौसी और भांजी ने एक साथ NEET पास कर मिसाल कायम की है। वहीं नारनौल से खबर है कि दो सगे भाई भी एक साथ इस कठिन परीक्षा को पार करने में सफल रहे हैं।
इस क्षेत्रीय सफलता के साथ चंडीगढ़ की नंदिका सरीन, हिमाचल के आरव ठाकुर और पंजाब के केशव मित्तल भी सुर्खियों में रहे हैं। पंजाब के केशव ने ऑल इंडिया रैंक 7 और 99.9996832 पर्सेंटाइल प्राप्त की है।