Copy of thenewscaffe 16

अजब-गजब: परेशान मोहल्लावासियों ने पार्षद को चलवाया सीवरेज के गंदे पानी, कहा-ऐसी परेशानी हम झेल रहे

हरियाणा की बड़ी खबर
  • नारनौल के वार्ड नंबर 26 में गंदे पानी की समस्या से परेशान लोगों ने पार्षद काशीराम को गंदे पानी में उतारा।
  • मोहल्लावासियों का आरोप – कई महीनों से सीवर ओवरफ्लो और नाले की निकासी बंद, शिकायतों के बावजूद कोई समाधान नहीं।
  • बदबू और जलभराव से मोहल्ला जमालपुर, सैन चौक, महावीर चौक के लोग बुरी तरह प्रभावित।

Narnaul dirty water protest: हरियाणा के नारनौल शहर में नागरिकों का गुस्सा उस समय फूट पड़ा जब वार्ड नंबर 26 के पार्षद काशीराम को लोगों ने गंदे पानी में उतारकर उसी में चलने के लिए मजबूर कर दिया। यह घटना मोहल्ला नई कालोनी जमालपुर की है, जहां कई महीनों से सीवर ओवरफ्लो और जलभराव की समस्या बनी हुई है।

रेनबो अस्पताल से आगे सिंघाना रोड, जमालपुर, सैन चौक और महावीर चौक के रास्ते इस इलाके को जोड़ते हैं। यहां का नाला, जो टेलीफोन एक्सचेंज की ओर जाता है, बंद हो चुका है। इसकी वजह से हर समय चौराहे पर गंदा पानी जमा रहता है, जिससे राहगीरों और आसपास रहने वालों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

स्थानीय निवासी दिनेश शर्मा, देवेंद्र यादव और राहुल ने बताया कि वे कई बार नगर परिषद, जनस्वास्थ्य विभाग और पार्षद से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। बदबू से माहौल दूषित हो चुका है और स्थानीय लोगों को सांस लेने तक में दिक्कत हो रही है।

Whatsapp Channel Join

गुरुवार को जब नाराज लोग पार्षद काशीराम को बुलाकर लाए, तो काफी देर तक बहस हुई। लोगों ने उनसे गुस्से में कहा कि जो स्थिति वे रोज झेलते हैं, वही पार्षद खुद अनुभव करें। आखिरकार लोगों के दबाव में काशीराम को गंदे पानी में चलना पड़ा, जिसकी वीडियो भी लोगों ने बना ली।

पार्षद काशीराम का कहना है कि वे लगातार अधिकारियों को इस विषय में पत्र लिखते रहे हैं। उन्होंने बताया कि पिछली बार यहां नाला बनवाया गया था, लेकिन वह कारगर साबित नहीं हुआ। उन्होंने यह भी कहा कि वे वार्ड की हर समस्या को प्राथमिकता से सुलझाने की कोशिश करते हैं।