Copy of Copy of Copy of मुख्य सचिव के सेवा विस्तार को हाईकोर्ट में चुनौती 15 मई को अगली सुनवाई 6

धर्मशाला टूर्नामेंट जा रहे हरियाणा के नेशनल कबड्डी खिलाड़ी रितिक की सड़क हादसे में मौत

हरियाणा की बड़ी खबर

  • हरियाणा के नेशनल कबड्डी प्लेयर रितिक की हिमाचल में एक्सीडेंट से मौत, धर्मशाला टूर्नामेंट में खेलने जा रहे थे
  • पानीपत और करनाल के 5 साथी खिलाड़ी घायल, एक की हालत नाजुक, PGI चंडीगढ़ रेफर
  • रितिक की हाल ही में कोच रजिस्ट्रेशन पूरी हुई थी, 3 बार जोनल, 4 बार स्टेट लेवल, 2 बार सीएम कप में ले चुके थे भाग

Kabaddi player Death: हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले के रहने वाले नेशनल कबड्डी प्लेयर रितिक (23) की हिमाचल प्रदेश में एक सड़क हादसे में मौत हो गई, जबकि उनके साथ मौजूद पानीपत और करनाल के 5 अन्य खिलाड़ी घायल हो गए हैं। यह सभी खिलाड़ी धर्मशाला में होने वाले कबड्डी टूर्नामेंट में भाग लेने जा रहे थे। घटना शनिवार सुबह करीब 9 बजे नंगल डैम के पास हुई, जब उनकी कार दो ट्रकों के बीच में फंस गई

हादसे में घायल साथियों को स्थानीय लोगों और हिमाचल पुलिस की मदद से कार से बाहर निकाला गया और अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं, डॉक्टरों ने रितिक को मृत घोषित कर दियाघायल खिलाड़ियों में यश की हालत नाजुक है और उसे PGI चंडीगढ़ रेफर किया गया है

रितिक कुरुक्षेत्र के ज्योतिसर गांव में रहते थे और उनके पिता का वहां मेडिकल स्टोर है। वह पानीपत के अहर गांव के मूल निवासी थे। रितिक अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था और उसकी एक जुड़वां बहन है। उन्होंने SA जैन कॉलेज, अंबाला से B.A. किया था।

Whatsapp Channel Join

रितिक एक होनहार कबड्डी खिलाड़ी थे। वह पिछले 8 वर्षों से कबड्डी खेल रहे थे और लेफ्ट रेडर की भूमिका निभाते थे। उन्होंने हाल ही में कोच बनने के लिए रजिस्ट्रेशन भी कराया था। वे अब तक 3 बार जोनल, 4 बार प्रदेश स्तरीय, 5 बार लीग टूर्नामेंट और 2 बार सीएम कप में हिस्सा ले चुके थे। रग्बी और ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट में भी भाग ले चुके थे।

हिमाचल पुलिस द्वारा पोस्टमॉर्टम के बाद रितिक का शव परिजनों को सौंप दिया गया, जिसे कुरुक्षेत्र लाकर अंतिम संस्कार किया गया। इकलौते बेटे की मौत से परिवार सदमे में है, और उनका रो-रोकर बुरा हाल है। रितिक की उपलब्धियों पर परिवार को गर्व है, लेकिन इस असमय मौत ने परिवार को झकझोर दिया है