➤ ऐलनाबाद SHO सुरेंद्र सिंह पर 420 केस में लेन-देन का आरोप
➤ SP मयंक गुप्ता ने जांच के बाद की सस्पेंशन की कार्रवाई
➤ महिला थाना की पूर्व SHO पर भी रिश्वत के आरोप में हो चुकी है गाज
Corruption in Haryana Policeछ हरियाणा के सिरसा जिले में पुलिस विभाग में रिश्वतखोरी के मामलों पर कार्रवाई तेज होती जा रही है। गुरुवार शाम एसपी डॉ. मयंक गुप्ता की ओर से जारी आदेश में ऐलनाबाद थाने के एसएचओ सुरेंद्र सिंह को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया। उनके स्थान पर पीएसआई रवि को नया थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है।
सूत्रों के अनुसार, एक शिकायतकर्ता ने थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह पर आईपीसी की धारा 420 के केस में पैसे लेकर कार्यवाही करने का आरोप लगाया था। यह शिकायत सीधे एसपी को दी गई, जिस पर डीएसपी स्तर की प्रारंभिक जांच करवाई गई। जांच में आरोपों की पुष्टि होने पर एसपी मयंक गुप्ता ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सस्पेंशन के आदेश दे दिए।
हालांकि, बताया जा रहा है कि एसआई सुरेंद्र सिंह पर पहले कोई इस प्रकार का आरोप नहीं लगा था। लेकिन इस बार जांच रिपोर्ट के आधार पर यह कठोर निर्णय लिया गया है।
पहले भी गिरी थी गाज: महिला थाना SHO सस्पेंड
इससे पहले सिरसा महिला थाना की एसएचओ घनश्याम देवी को भी रिश्वत और समझौता कराने के आरोप में सस्पेंड किया गया था। उन पर आरोप था कि दहेज और घरेलू हिंसा मामलों में समझौते के नाम पर लेन-देन किया जा रहा था। इस पर भी एसपी कार्यालय में शिकायत मिली थी, और जांच के बाद सस्पेंशन की कार्रवाई की गई थी।
SP मयंक गुप्ता का सख्त संदेश: ईमानदारी ही नीति
डॉ. मयंक गुप्ता ने एसपी का कार्यभार संभालते ही स्पष्ट संदेश दिया था कि अच्छा काम करने वाले को पुरस्कार मिलेगा और भ्रष्टाचारियों को बख्शा नहीं जाएगा। पिछले दो महीनों में यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है, जिससे साफ है कि पुलिस महकमे में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।