Add a heading 15

पानीपत में यमुना नदी में डूबे तीन युवक, घर में बिना बताए सुबह बाइक से निकले थे

हरियाणा की बड़ी खबर

पानीपत में यमुना नदी में डूबे तीन युवक
घर में बिना बताए सुबह बाइक से निकले थे
गोताखोर ने ऑक्सीजन सिलेंडर से शव निकाले



Three Friends Drown in Yamuna River in Panipat: हरियाणा के पानीपत जिले में बुधवार (11 जून) को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां यमुना नदी में डूबने से 3 दोस्तों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान हिमांशु (18), नितिन (20) और अभि (11) के रूप में हुई है। तीनों बाइक पर सवार होकर सुबह घर से बिना बताए नहाने के लिए निकले थे।

घटना सुबह 11 बजे के आसपास की है, जब संजौली घाट पर एक स्थानीय महिला ने तीनों युवकों को नदी में डूबते हुए देखा। महिला ने तुरंत डायल 112 पर कॉल कर घटना की सूचना दी। मौके पर पुलिस और गोताखोरों की टीम पहुंची और करीब 18 फीट गहरे गड्ढे से शव निकाले गए।

Whatsapp Channel Join

तीनों को सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। शवों को पंचनामा भरवाकर शवगृह में रखवाया गया है और पुलिस आगामी कार्रवाई कर रही है।

नितिन समालखा की कपूर इंडस्ट्री में काम करता था। वहीं, अभि मूल रूप से दिल्ली का रहने वाला था और छुट्टियों में बुआ के घर मच्छरौली गांव आया हुआ था।

स्थानीय गोताखोर राकेश मौके पर पहुंचा और ऑक्सीजन सिलेंडर की मदद से तीनों शवों को एक-एक कर बाहर निकाला। सिलेंडर की अनुपलब्धता के कारण वह पानीपत शहर से खुद सिलेंडर खरीद कर लाया था। युवकों के शव गड्ढे में फंसे हुए थे, जिन्हें बाहर निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।