राज्यसभा उपचुनाव से जुड़ी अहम खबर
हरियाणा से राज्यसभा में भेजने के लिए भाजपा ने किरण चौधरी के नाम पर विश्वास जताया है। बता दें कि 3 सितंबर,2024 में राज्यसभा की 12 रिक्त सीटों पर उपचुनाव कराया जाना है।जिनमें हरियाणा की भी एक सीट शामिल है।ये सीट दीपेंद्र सिंह हुड्डा के लोकसभा सांसद बनने से खाली हुई है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि हालही में किरण चौधरी ने कांग्रेस को अलविदा कह कांग्रेस की प्रतिद्वंदी भाजपा का दामन थामा था। बहरहाल, 14 अगस्त से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जोकि 21 अगस्त तक जारी रहेगाी।
किरण के अलावा इन नामों पर भी थी चर्चा
याद रहे, कि हरियाणा में खाली हुई इस सीट पर कई बड़े नेता नजर बनाए हुए थे। जहां कुलदीप बिश्नोई इस सीट को लेकर लगातार प्रयास कर रहे थे। वहीं केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू का नाम भी इस दौड़ में सबसे आगे माना जा रहा था। क्योंकि लोकसभा चुनाव हारने के बाद भी उन्हें मंत्री पद दिया गया है। तो ऐसे में उनके लिए 6 महीने के भीतर-भीतर संसद की सदस्यता जरूरी है।हालांकि किरण का नाम फाइनल होने के बाद ये तस्वीर अब क्लियर हो गई है।