हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब Saini ने श्री गुरूनानक देव जी के 555वें प्रकाश पर्व के अवसर पर किसानों को बड़ी सौगात दी है। उन्होंने 2 लाख 62 हजार किसानों के बैंक खातों में 300 करोड़ रुपए की बोनस राशि जारी की है। मुख्यमंत्री ने बताया कि शेष तीसरी किस्त भी जल्द जारी कर दी जाएगी।
राज्य सरकार कम बारिश के कारण किसानों पर पड़ने वाले वित्तीय बोझ को कम करने के लिए 2000 रुपए प्रति एकड़ का बोनस दे रही है। इसके साथ ही, आढ़तियों का कमीशन भी बढ़ा दिया गया है। मुख्यमंत्री ने किसानों के लिए 40 लाख मृदा सेहत कार्ड वितरित करने की भी शुरुआत की, जिससे किसान अपने मोबाइल पर जरूरी जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकेंगे।
मुख्यमंत्री ने विवादों से समाधान योजना (VSSS-2024) का शुभारंभ भी किया, जिसके तहत एनहांसमेंट से संबंधित मुद्दों का समाधान किया जाएगा। यह योजना 15 नवंबर से अगले छह महीनों तक लागू रहेगी, और इससे लगभग 7 हजार से अधिक प्लाट धारकों को 550 करोड़ रुपए की राहत मिलेगी।
आढ़तिया कमीशन में बढ़ोतरी और प्राकृतिक खेती योजना को बढ़ावा
मुख्यमंत्री ने बताया कि फसल खरीद में आढ़तियों की महत्वपूर्ण भूमिका को देखते हुए राज्य सरकार ने उनके कमीशन को 46 रुपए प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 55 रुपए प्रति क्विंटल कर दिया है।
उन्होंने प्राकृतिक खेती योजना को बढ़ावा देने की भी बात की और बताया कि अब तक 23,776 किसानों ने इस योजना के तहत रजिस्ट्रेशन किया है, जिनमें से 9910 किसान सत्यापित हो चुके हैं।
धान और बाजरे की खरीद में सरकार की सफलता
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने इस खरीफ सीजन में मंडियों में आई लगभग 52 लाख मीट्रिक टन धान में से 51 लाख 40 हजार मीट्रिक टन धान की खरीद कर ली है, और शेष धान की खरीद भी 15 नवंबर तक पूरी कर ली जाएगी। इसके अलावा, 4 लाख 76 हजार मीट्रिक टन बाजरे की आवक हुई है, जिसमें से 4 लाख 67 हजार मीट्रिक टन बाजरा MSP पर खरीदी जा चुकी है।
मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि मंडियों में मूंग की आवक भी शुरू हो चुकी है, और अब तक 1033 टन मूंग आया है, जिसमें से 580 टन मूंग की खरीद हो चुकी है।