CM सैनी

गुरू नानक देव के प्रकाशपर्व पर जनता को बड़ा तोहफा, Saini सरकार करने जा रही ये बड़ा काम

हरियाणा हरियाणा की बड़ी खबर

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब Saini ने श्री गुरूनानक देव जी के 555वें प्रकाश पर्व के अवसर पर किसानों को बड़ी सौगात दी है। उन्होंने 2 लाख 62 हजार किसानों के बैंक खातों में 300 करोड़ रुपए की बोनस राशि जारी की है। मुख्यमंत्री ने बताया कि शेष तीसरी किस्त भी जल्द जारी कर दी जाएगी।

19 02 2024 farmers protest news g 23656778 1

राज्य सरकार कम बारिश के कारण किसानों पर पड़ने वाले वित्तीय बोझ को कम करने के लिए 2000 रुपए प्रति एकड़ का बोनस दे रही है। इसके साथ ही, आढ़तियों का कमीशन भी बढ़ा दिया गया है। मुख्यमंत्री ने किसानों के लिए 40 लाख मृदा सेहत कार्ड वितरित करने की भी शुरुआत की, जिससे किसान अपने मोबाइल पर जरूरी जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकेंगे।

मुख्यमंत्री ने विवादों से समाधान योजना (VSSS-2024) का शुभारंभ भी किया, जिसके तहत एनहांसमेंट से संबंधित मुद्दों का समाधान किया जाएगा। यह योजना 15 नवंबर से अगले छह महीनों तक लागू रहेगी, और इससे लगभग 7 हजार से अधिक प्लाट धारकों को 550 करोड़ रुपए की राहत मिलेगी।

Vivad Se Vishwas

आढ़तिया कमीशन में बढ़ोतरी और प्राकृतिक खेती योजना को बढ़ावा
मुख्यमंत्री ने बताया कि फसल खरीद में आढ़तियों की महत्वपूर्ण भूमिका को देखते हुए राज्य सरकार ने उनके कमीशन को 46 रुपए प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 55 रुपए प्रति क्विंटल कर दिया है।

उन्होंने प्राकृतिक खेती योजना को बढ़ावा देने की भी बात की और बताया कि अब तक 23,776 किसानों ने इस योजना के तहत रजिस्ट्रेशन किया है, जिनमें से 9910 किसान सत्यापित हो चुके हैं।

download 27

धान और बाजरे की खरीद में सरकार की सफलता
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने इस खरीफ सीजन में मंडियों में आई लगभग 52 लाख मीट्रिक टन धान में से 51 लाख 40 हजार मीट्रिक टन धान की खरीद कर ली है, और शेष धान की खरीद भी 15 नवंबर तक पूरी कर ली जाएगी। इसके अलावा, 4 लाख 76 हजार मीट्रिक टन बाजरे की आवक हुई है, जिसमें से 4 लाख 67 हजार मीट्रिक टन बाजरा MSP पर खरीदी जा चुकी है।

download 28

मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि मंडियों में मूंग की आवक भी शुरू हो चुकी है, और अब तक 1033 टन मूंग आया है, जिसमें से 580 टन मूंग की खरीद हो चुकी है।

अन्य खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *