Faridabad हरियाणा में आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष और पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता ने फरीदाबाद की बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं पर सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने सरकार की नाकामी पर सवाल उठाते हुए कहा कि ‘यह कितनी बड़ी विडंबना है कि लाखों-करोड़ों टैक्स देने के बावजूद भी फरीदाबाद के लोगों को बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाएं तक नहीं मिल पा रही हैं।‘
फरीदाबाद में चार साल पहले शुरू किए गए श्री अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल कॉलेज को लेकर उन्होंने कहा कि यह सिर्फ नाम का मेडिकल कॉलेज बनकर रह गया है। उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि आईपीडी सेवाएं उपलब्ध नहीं हैं। आईसीयू की सुविधा नहीं है। ऑपरेशन थिएटर तक नहीं है, जिससे मरीजों की सर्जरी तक नहीं हो सकती। नेशनल मेडिकल बोर्ड के नियमों के खिलाफ मरीजों को सिर्फ और सिर्फ रेफर किया जा रहा है।
डॉ. गुप्ता ने कहा कि यह मेडिकल कॉलेज और अस्पताल सिर्फ एक दिखावा बनकर रह गया है, जहां इलाज के नाम पर मरीजों को सिर्फ दूसरे अस्पतालों में रेफर किया जाता है।
फरीदाबाद में सेवा वाहन संचालक सतीश चोपड़ा द्वारा चलाए जा रहे ‘रेफर मुक्त संघर्ष समिति अभियान’ को समर्थन देते हुए डॉ. गुप्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी इस आंदोलन के साथ खड़ी है। धरना संयोजक सतीश चोपड़ा ने इस मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए कहा कि फरीदाबाद की 24 लाख की आबादी के लिए ट्रॉमा सेंटर की सख्त जरूरत है। उन्होंने 12 साल में सैकड़ों लोगों को इलाज के अभाव में दम तोड़ते देखा है। यह धरना पिछले 80 दिनों से लगातार जारी है। उन्होंने उम्मीद जताई कि आगामी बजट में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और स्वास्थ्य मंत्री आरती राव इस मांग को मानकर फरीदाबाद को ट्रॉमा सेंटर की सौगात देंगे।
इस मौके पर आम आदमी पार्टी के नेता पं. राजेंद्र शर्मा, आभाष चंदीला, मंजू गुप्ता, नीतू मान, अमन गोयल और रविंद्र फौजदार समेत संघर्ष समिति के प्रमोद भड़ाना, विकास कुशवाहा सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।