WhatsApp Image 2023 10 23 at 16.45.51 c5635f16

Kurukshetra : दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने के आरोपी के साथ परीक्षा दिलवाने का आरोपी भी काबू

कुरुक्षेत्र हरियाणा

कुरुक्षेत्र जिला पुलिस ने सामान्य सीईटी परीक्षा में एक दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने व परीक्षा दिलवाने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना सदर थानेसर पुलिस टीम ने सामान्य सीईटी परीक्षा में एक दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने के आरोपी गोविन्द पुत्र दलीप वासी पट्टी कल्याणा को व अपनी परीक्षा दूसरे से दिलवाने वाले के आरोपी निशांत पुत्र सलीम वासी समालखा जिला पानीपत को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिनांक 21 अक्टूबर 2023 को विजडम वर्ल्ड स्कूल में ड्यूटी पर तैनात सुपरीडैन्ट ने पुलिस को दी अपनी अपनी शिकायत में बताया कि उनको इन्नोवेटिव बायोमेट्रिक कर्मचारियों ने बताया कि एक परीक्षार्थी का आधार डेटा के साथ मिलान नहीं हो रहा है। जिसपर उन्होंने जांच की तो पता चला कि आरोपी दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने आया है। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। जिसकी शिकायत पर थाना सदर थानेसर में मामला दर्ज करके जांच सेक्टर 4 चौंकी प्रभारी उप निरीक्षक मलकीत सिंह को दी गई।

आरोपी को अदालत में पेश कर 1 दिन के रिमांड पर लिया

दिनांक 22 अक्टूबर 2023 को थाना सदर थानेसर के अंतर्गत सेक्टर 4 चौंकी प्रभारी उप निरीक्षक मलकीत सिंह, सुरेन्द्र, सहायक उप निरीक्षक हरजीत सिंह व सुनील कुमार की टीम ने दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने के आरोपी गोविन्द पुत्र दलीप वासी पट्टी कल्याणा जिला पानीपत को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को अदालत में पेश करके 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। पुलिस टीम ने अपने स्थान पर परीक्षा दिलवाने वाले के आरोपी निशांत पुत्र सलीम वासी समालखा जिला पानीपत को भी गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों को माननीय अदालत में पेश किया गया।