weather 23

गुरुग्राम में ट्रक ने मामा-भांजे को रौंदा, अमेजन कर्मचारी मामा की दर्दनाक मौत

हरियाणा गुरुग्राम

➤मामा भांजे को ट्रक ने कुचला, मामा की मौके पर मौत
➤मामा के साथ डिनर करके लौट रहे थे भांजा और उसका दोस्त
➤आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार, पुलिस ने केस दर्ज किया

गुरुग्राम की शांत रात उस वक्त मातम में बदल गई जब अमेजन कंपनी में कार्यरत एक युवक रतन सिंह को एक तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। हादसा उस समय हुआ जब रतन अपने भांजे और उसके दोस्त के साथ डिनर कर लौट रहा था। तीनों युवक पैदल ही सर्विस लेन से गुजर रहे थे कि तभी पीछे से आए ट्रक ने टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे में रतन सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके भांजे उदय सिंह और दोस्त सत्यम पांडे घायल हो गए।

मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के नरहोती गांव निवासी 22 वर्षीय रतन सिंह गुरुग्राम के सिधरावली गांव में किराए के मकान में रहता था। वह अमेजन में नौकरी करता था और हाल ही में उसने अपने भांजे और उसके दोस्त को इंटरव्यू के लिए गुरुग्राम बुलाया था। गुरुवार को दोनों का इंटरव्यू हुआ, और रिजल्ट का इंतजार किया जा रहा था।

Whatsapp Channel Join

शाम को डिनर के बाद जब तीनों लौट रहे थे, तब हादसा हुआ। उदय सिंह ने बताया कि वे सर्विसलेन पर धीरे-धीरे चल रहे थे, जब पीछे से एक ट्रक आया और तीनों को रौंदते हुए निकल गया। ट्रक की टक्कर से रतन ट्रक के पहियों के नीचे आ गया, जबकि अन्य दोनों दूर जा गिरे और घायल हो गए।

घटना के बाद आरोपी चालक ट्रक सहित मौके से फरार हो गया। अंधेरे की वजह से घायल युवक ट्रक का नंबर भी नहीं देख सके। पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची एम्बुलेंस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने रतन सिंह को मृत घोषित कर दिया।

बिलासपुर थाना पुलिस ने मृतक के भांजे उदय सिंह की शिकायत पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और ट्रक की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस अब आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और मौके के चश्मदीदों से जानकारी जुटा रही है।

परिवार के मुताबिक, रतन सिंह मेहनती और जिम्मेदार युवक था, जिसने अपने भांजे को एक बेहतर भविष्य देने के लिए बुलाया था। लेकिन खुद काल के गाल में समा गया।