हरियाणा के अंबाला जिले में पुरानी रंजिश के चलते 74 साल के बुजुर्ग की हत्या करने का मामला सामने आया है। हालांकि हत्यारोपी भी घायल बताया जा रहा है, जिसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल अंबाला सिटी में भर्ती कराया गया है।
मामला पंजोखरा थाना के अंतर्गत आने वाले गांव खानपुर ब्राह्मणा का है, मृतक की शिनाख्त हरिदत्त शर्मा के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह साढ़े 7 बजे हरिदत्त बच्चों को छोड़ने स्कूल जा रहा था। आराेप है कि इस दौरान पड़ोसी रमेश शर्मा ने उसे धक्का दिया और वहां गड्ढे में खड़े पानी में डुबोकर हत्या कर दी।
विवाद दोनों पक्षों में कुरड़ी को लेकर चला हुआ है। उधर सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पटवी चौकी पुलिस ने साक्ष्य जुटाए। पुलिस परिजनों के बयान दर्ज करके आगामी कार्रवाई कर रही है।

