Anil Vij claims: BJP will do a clean sweep in Ambala Cantt, Congress could not release the list

अनिल विज का दावा: Ambala कैंट में BJP करेगी क्लीन स्वीप, कांग्रेस नहीं कर पाई लिस्ट जारी

अंबाला

हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन व श्रम मंत्री अनिल विज ने नगर परिषद Ambala कैंट के सभी प्रत्याशियों के साथ बैठक कर जनता की राय ली और उन्हें चुनाव के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए। बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए विज ने कहा कि इस बार भाजपा अंबाला कैंट में क्लीन स्वीप करने जा रही है।

विज ने कहा कि अंबाला छावनी में भाजपा के पक्ष में माहौल है और हम इन चुनावों में पूरी तरह से विजय प्राप्त करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र और प्रदेश में भाजपा की सरकार है, वे स्वयं अंबाला छावनी से भाजपा विधायक हैं, और अगर नगर परिषद में भाजपा प्रधान और पार्षद होंगे, तो विकास की गति तेज होगी।

उन्होंने बताया कि आज सभी 32 वार्डों से पार्षद पद के भाजपा प्रत्याशियों की केंद्रीय चुनाव कार्यालय में संयुक्त बैठक हुई, जिसमें चुनाव संबंधित दिशा-निर्देश दिए गए।

Whatsapp Channel Join

फीडबैक से उत्साहित हैं सभी उम्मीदवार
विज ने बताया कि बैठक में प्रत्याशियों से फीडबैक ली गई और सभी उम्मीदवार पूरी तरह से उत्साहित हैं। उन्हें पूरा विश्वास है कि भाजपा अंबाला छावनी नगर परिषद चुनाव में क्लीन स्वीप करेगी। विज ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा के डर से कांग्रेस अपनी लिस्ट तक जारी नहीं कर पाई और मैदान में उतरी ही नहीं। उन्होंने कहा, “कांग्रेस ने अब से ही भाजपा की जीत मान ली है।”

स्वर्ण कौर सहित कई पदाधिकारी बैठक में मौजूद
बैठक में भाजपा प्रत्याशी स्वर्ण कौर, चुनाव संयोजक संजीव सोनी, ओम सहगल, जसबीर जस्सी, मदनलाल शर्मा, राजीव गुप्ता, सुरेंद्र बिंद्रा, और अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

अनिल विज ने कहा- जहां मैं जुड़ता हूं, वहां विजय सुनिश्चित होती है
अंबाला शहर के मेयर उपचुनाव के प्रभारी के रूप में अपनी जिम्मेदारी मिलने पर अनिल विज ने कहा, “जहां मैं जुड़ता हूं, वहां विजयश्री अपने आप आ जाती है।” उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि अंबाला शहर में भी भाजपा को भारी मतों से जीत दिलाएंगे।

आजाद प्रत्याशियों द्वारा विज की तस्वीर और नारा लगाने पर विज का बयान
अंबाला छावनी में कुछ आजाद प्रत्याशियों द्वारा अनिल विज की तस्वीर और नारा इस्तेमाल किए जाने पर उन्होंने कहा कि यह गलत है, और भाजपा प्रत्याशी चुनाव अधिकारी को इस पर शिकायत कर रहे हैं।

Read More News…..