Haryana में हिसार के मलापुर गांव में CIA 1 की टीम पर बदमाशों ने देर रात हमला कर दिया, जिसमें सीआईए स्टाफ के सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह और सिपाही राकेश घायल हो गए। दोनों को हिसार के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
CIA 1 टीम को सूचना मिली थी कि न्योली खुर्द रोड पर एक संदिग्ध कार खड़ी है, जिसमें 4 युवक सवार हो सकते हैं, जो किसी घटना को अंजाम देने के लिए वहां पहुंचे हैं। यह युवक लांधड़ी टोल पर हुई लूट के संदिग्ध भी हो सकते थे। CIA 1 की टीम ने सरकारी और प्राइवेट गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचने का निर्णय लिया।
आरोपी बदमाशों ने CIA की सरकारी गाड़ी को टक्कर मारते हुए अपनी कार लेकर मलापुर गांव की ओर भाग गए। CIA टीम ने उनका पीछा किया और वहां पहुंचने पर आरोपियों ने हमला कर दिया। सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह ने बताया कि जैसे ही उन्होंने CIA का परिचय देने के लिए अपना आई कार्ड दिखाया, एक युवक ने आई कार्ड छीनकर तोड़ दिया। इसके बाद करीब 15 लोग हथियारों और लाठी डंडों से हमला करने पहुंचे।
सुरेंद्र सिंह और राकेश पर हमला करने वाले बदमाशों में मलापुर निवासी इंद्र उर्फ दाऊद भी शामिल था, जो हाल ही में पैरोल पर बाहर आया था। सुरेंद्र सिंह ने बताया कि इस हमले में उनके इंचार्ज करण सिंह को भी चोटें आई हैं। पुलिस ने घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू कर दी है।