जिले में दिन-दिहाड़े बाइक सवारों ने चलाई पूर्व जिला पार्षद के भांजे पर गोली, पीजीआई रेफर

भिवानी

भिवानी में पूर्व जिला पार्षद मनोज यादव के भांजे को गांव दिनोद में बाइक सवार युवकों ने गोली मार दी। इस घटना में मनोज यादव का भांजा नरेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। वारदात को अंजाम देने के बाद बाइक सवार बदमाश फरार हो गए।

मनोज यादव के भांजे को एक गोली सीने पर हृदय के समीप लगने की पुष्टि हुई है। उसे नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद नरेंद्र को रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया।

5 नामजद पर हत्या प्रयास समेत अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज

Whatsapp Channel Join

इस मामले की जानकारी मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। सदर थाना पुलिस ने इस मामले में घायल के बयान पर चरखी दादरी के हिण्डोल निवासी भगत सिंह को नामजद करके चार-पांच अन्य युवकों पर हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस इस मामले में अपनी आगामी कार्रवाई में जुटी है।

जान से मारने की नीयत से चलाई थीं गोलियां

मूल रूप से महेंद्रगढ़ के सुरजनवास निवासी नरेंद्र ने बताया कि वह मंगलवार सुबह 10 बजे शारीरिक अभ्यास करके गांव में ही स्थित अनूप की दुकान पर बैठा था। उसी दौरान तीन-चार बाइकों पर गांव दिनोद निवासी प्रदुमन, मंजीत, सतबीर, विकास, हिण्डोल निवासी भगत सिंह और चार-पांच अन्य युवक आए और उसके ऊपर जान लेने की नीयत से फायर कर दिए।

पुरानी रंजिश के चलते दिया वारदात को अंजाम

पीड़ित ने बताया कि इस दौरान उसे एक गोली सीने में हृदय के समीप लगी। गोली लगने के बाद वह अपनी जान बचाने के लिए भागने लगा। उस दौरान बाइक सवारों ने उसके पीछे से भी पांच से छह गोलियां चलाई। घायल ने बताया कि उसने ललित के घर में घुसकर अपनी जान बचाई। इसके अलावा घायल ने बताया कि उक्त बाइक सवारों ने पुरानी रंजिश के कारण उसके ऊपर फायर किए हैं। उनमें से तीन-चार युवक दिनोद गांव के ही हैं। जबकि तीन-चार युवकों को नहीं जानता।