भिवानी में सिटी बस सेवा में किसी भी तरह का कोई बस पास मान्य नहीं होगा। सीनियर सिटीजन को भी किराये में कोई रियायत नहीं मिलेगी। आज से शहर की सड़कों पर दो सिटी बस दौड़ी। इसके लिए रोडवेज प्रशासन ने ट्रायल तौर पर सिटी बस संचालन को लेकर रोडवेज कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई है।
भिवानी बस स्टैंड से आज सुबह आठ बजे रोडवेज महाप्रबंधक ने सिटी बसों को हरी झंडी दिखाई। सिटी बसों का लोग भरपूर फायदा उठा सकेंगे। बस सर्विस से ऑटो रिक्शा भी सवारियों से मनचाहा किराया वसूल नहीं कर पाएगी।
आधी टिकट के हकदार होने के बावजूद भी सीनियर सिटीजन चुकाएंगे पूरा किराया
हरियाणा राज्य परिवहन विभाग ने सिटी बस सेवा का रूट और समय सारिणी तय किए जाने के बाद इन बसों में सफर करने को लेकर भी नियम तय कर दिए हैं। सिटी बसों में किसी भी तरह का कोई बस पास या अन्य पास मान्य नहीं होगा। सीनियर सिटीजन जो सामान्य रोडवेज बसों में आधी टिकट के हकदार हैं। उन्हें भी इसमें सफर के लिए दस रुपये चुकाने होंगे। ये बस सेवा शहर वासियों को ऑटो रिक्शा से आधा किराये पर शुरू की गई है। शहर में ई रिक्शा और ऑटो रिक्शा में 20 रुपये किराया वसूला जा रहा है जबकि सिटी बस में मात्र दस रुपये लगेंगे। ऐसे में इन बसों में किसी भी तरह के पास को मान्यता नहीं दी जाएगी।
चिह्नित स्टॉप पर ही होगा बसों का ठहराव
रोडवेज विभाग ने प्रत्येक सिटी बस का बस स्टैंड से रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड से शिक्षा बोर्ड तक का रूट तय कर दिया है। प्रत्येक रूट की बस का शहर के मुख्य आठ बिंदुओं पर ठहराव भी सुनिश्चित किया गया है। ये बसें निर्धारित स्टॉप पर ही मुसाफिरों को उतारेगी और वहीं से इसमें यात्री चढ़ सकेंगे। एक दरवाजे की मिनी आयशर बस में गेट पर ही परिचालक यात्रियों को टिकट देगा।
शहर में शुरु हुई 2 सिटी बसों की सर्विस
सिटी बस संचालन को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। आज से शहर में ट्रायल के तौर पर दो सिटी बस सेवा शुरू की गई हैं। अगर इन बसों के प्रति लोगों का अच्छा रुझान मिलता है तो फिर इस सेवा में बसों की संख्या में विस्तार पर भी रोडवेज विभाग विचार करेगा और शहर के अन्य हिस्सों तक भी सिटी बसें पहुंचेंगी।