http://citytehelka.in/bhiwni-me-6-andhikrit-colony-ko-milegi-niyamit-hone-ki-swikriti/

जिले में 13 अनधिकृत कॉलोनियों में 6 पर लगेगी स्वीकृति की मुहर, अगले माह तक किया जाएगा नोटिफिकेशन जारी

भिवानी

भिवानी नगर परिषद की हद से बाहर जिला नगर योजनाकार के दायरे की 13 अनधिकृत कॉलोनियों में से छह पर जल्द ही हरियाणा सरकार स्वीकृति की मुहर लगा सकती है। इसका नोटिफिकेशन भी अगले माह जारी होने की उम्मीद है।

अधिकृत होने के बाद इन कॉलोनियों में हरियाणा रूरल डेवलपमेंट अथॉरिटी (एचआरडीए) के माध्यम से बिजली, पानी, सड़क, सीवर जैसी मूलभूत सुविधाओं का विस्तार होगा और विकास के कार्य होंगे।

कौन सी कॉलोनिया होंगी नियमित

Whatsapp Channel Join

नगर योजनाकार विभाग ने करीब ढाई सौ एकड़ में 13 अनधिकृत कॉलोनियों का ड्रोन से सर्वेक्षण कराकर उनकी सीमाओं का निर्धारण किया था, लेकिन इसमें कई पेंच फंसे थे। आपत्ति दर्ज होने के बाद चार अनधिकृत कॉलोनियों को बाहर कर दिया गया।

इतना ही नहीं जिलास्तरीय छंटनी कमेटी ने दो एकड़ से कम की तीन अवैध कॉलोनियों के मसौदे को रद्द भी कर दिया है। इन कॉलोनियों को अधिकृत किया जाना है, उनमें गांव पालुवास में दो, लाडनपुर में एक, भिवानी जोनपाल की एक और सिवानी की दो कॉलोनियां शामिल हैं।

6 कॉलोनियों को सरकार की मंजूरी

नौ अनधिकृत कॉलोनियों के मसौदे को जिलास्तरीय छंटनी कमेटी के समक्ष रखा गया, जिस पर तीन अनधिकृत कॉलोनियों को जिलास्तरीय छंटनी कमेटी ने दो एकड़ से कम दायरा होने की वजह से इनके मसौदे को ही रद्द कर दिया। इसके बाद छह अनधिकृत कॉलोनियां ही ऐसी बची, जो सरकार के नए नियमों पर खरा उतरने के साथ-साथ जिला प्रशासन द्वारा तय किए गए मानक भी पूरे कर रही थीं।

इन छह कॉलोनियों को मंजूरी के लिए मुख्यालय भेजा जा चुका है, जिस पर अधिकारियों को उम्मीद है कि अगले माह तक इन कॉलोनियों को अधिकृत किए जाने का नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है।

अधिकृत होने वाली कॉलोनियों का क्षेत्रफल 100 एकड़

जिन छह अनधिकृत कॉलोनियों को अधिकृत के दायरे में शामिल किया जाना है, इनका कुल क्षेत्रफल करीब सौ एकड़ है। इसमें भिवानी शहर से सटे रोहतक रोड की गांव पालुवास के समीप की दो कॉलोनियां शामिल हैं। इसी तरह गांव ढाणा लाडनपुर की एक अनधिकृत कॉलोनी है।

इसी तरह भिवानी जोनपाल के दायरे में आनी वाली एक कॉलोनी को भी शामिल किया है, जबकि दो अनधिकृत कॉलोनी कस्बा सिवानी क्षेत्र की हैं। इसके अलावा औद्योगिक इकाइयों वाली और मुख्य सड़कों वाली अनधिकृत कॉलोनियों को इस दायरे से बाहर कर दिया है।