BHIWANI

Bhiwani में स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जाकर कर रही लोगों को जागरूक

भिवानी

Bhiwani जिले में स्वास्थ्य विभाग की 138 टीमें ग्रामीण क्षेत्र में घर-घर पहुंचकर बुखार से पीड़ित मरीजों की जांच कर रही है। वहीं लोगों को पानी के ठहराव नहीं होने देने के प्रति जागरूक कर रही है। साथ ही मच्छर के लार्वा की जांच के लिए 20 ब्रिडिंग चेकर टीमें भी लगी है। स्वास्थ्य विभाग अप्रैल से अब तक 1 हजार 33 लोगों को मच्छर का लार्वा मिलने पर नोटिस थमा चुका है। पिछले साल 278 डेंगू पॉजिटिव केस सामने आ आए थे, लेकिन इस बार अब तक कोई भी डेंगू पॉजिटिव नहीं मिला है।

स्वास्थ्य विभाग हुआ अलर्ट

हालांकि प्रदेश के पड़ोसी जिलों में डेंगू के मरीज सामने आए हैं, जिससे भिवानी स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है। डेंगू की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग ने पुख्ता प्रबंधों के साथ-साथ जिला नागरिक अस्पताल में भी स्पेशल वार्ड बनाया है।

अब तक भिवानी जिले में डेंगू पॉजिटिव कोई भी केस सामने नहीं आया है। निजी लैब संचालकों को भी डेंगू की जांच के लिए निर्धारित रेट से अधिक पैसे नहीं लेने की सख्त हिदायतें दी हैं और कोई भी पॉजिटिव मिलता है तो तुरंत इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को देने के भी निर्देश है।

अन्य खबरें..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *