Haryana में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक भिवानी नरेन्द्र बिजारणिया के द्वारा असला लाइसेंस धारकों से अपने हथियार जमा करवाने के संबंध में निर्देश जारी किए हैं, ताकि विधानसभा चुनाव को शांतिपूवर्क, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न हो सके।
इस बारे में जानकारी देते हुए डीएसपी अशोक ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के चलते जिले के सभी असला लाइसेंस धारक अपने हथियार जल्द से जल्द अपने नजदीकी थाना पर जमा करवाकर एक सभ्य नागरिक होने का परिचय दें। इस संबंध में संबंधित राजपत्रित अधिकारी व संबंधित प्रभारी थाना/चौकी को भी आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। यदि कोई लाइसैंसी असला धारक जानबूझ कर अपना हथियार जमा नहीं कराता तो उसके खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्यवाही की जाएगी।
निःशुल्क हथियार जमा
साथ ही उन्होंने कहा कि जिला भिवानी क्षेत्र के प्रत्येक शस्त्र लाइसेंस धारक के लिए अपना हथियार जमा करवाना अनिवार्य है। प्रत्येक शस्त्र लाइसेंस धारक संबंधित थाना में जाकर अपना लाइसेंसी हथियार निःशुल्क जमा करवा सकता है। इसके अतिरिक्त कोई भी व्यक्ति गन हाउस में भी अपना लाइसेंसी हथियार जमा करवा सकता है, लेकिन लाइसेंस जमा की रसीद संबंधित थाना में दिखाना अनिवार्य होगा। पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थाना प्रबंधकों को अपने क्षेत्र के शस्त्र लाइसेंस धारकों का असला थाना में जमा कराने के लिए उचित प्रबन्ध करने के निर्देश जारी किए गए हैं। असला जमा करने और कराने के कार्य में कोई कोताही ना बरतने के सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने थाना में जमा हुए लाइसेंस हथियारों का ब्योरा तुरंत कार्यालय में देने को कहा है।