Bhiwani में सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा ने आज हुड्डा पार्क से लघु सचिवालय तक रोष प्रदर्शन किया। सड़क पर उतरे कर्मचारियों ने बताया कि सभी मुद्दों पर सहमति होने पर भी जमीनी स्तर पर सरकार लागू नहीं कर रही है। अगर सरकार जल्द हमारी मांगों को नहीं मानती हैं तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। बता दें कि सर्व कर्मचारी संघ सभी विभागों के कर्मचारियों के सांझे मांग मुद्दों के लिए लगातार आंदोलन कर रही है।

कर्मचारी नेताओं ने बताया कि सभी कच्चे कर्मचारियों को पक्के करने की पॉलिसी बनाने, पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करने, निजीकरण को बंद करने आदि मांग मुद्दों पर विधानसभा चुनाव से पूर्व राज्य सरकार द्वारा सभी कच्चे एवं पक्के कर्मचारी के प्रति की जाने वाली अनदेखी एवं अपने मांग पत्र को लेकर आज सर्व कर्मचारी संघ जिला स्तरीय विरोध प्रदर्शन आयोजित किया है।