राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय असंगठित कामगार व कर्मचारी कांग्रेस अध्यक्ष Udit Raj भिवानी पहुंचे। उदित राज इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार ने कामरेड ओमप्रकाश के समर्थन में वोटो की अपील की। उदित राज कहा कि कामरेड ओमप्रकाश ने गरीबों की मदद करना एंव जरूरतमंद की सहायता करना, महंगाई और बेरोजगारी से लड़कर सीपीआईएम पार्टी ने लड़ाई लड़ी है।
उन्होंने कहा कि ए और बी का जो झगड़ा है जिसे वर्गीकरण कहा जाता है। बहुजन समाज पार्टी तब विरोध में नहीं थे। पिछले 10 साल में मोदी सरकार ने तमाम विभाग को बेचने का काम किया। रेल , एयरपोर्ट, पोर्ट आदि तमाम चीजों को बेचने का काम किया। इन चीजों का विरोध नहीं किया गया, जिससे नौकरियां खत्म हुई, आरक्षण खत्म हुआ। राहुल गांधी और खड़गे जी की बढ़ती लोकप्रियता के दबाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुख से आरक्षण और संविधान शब्द निकलने शुरू हुए। अगर राहुल गांधी ने दबाव नहीं बनाया होता तो यह इस बात नहीं करते। राहुल गांधी के आरक्षण खत्म करने की बात सरासर झूठ है।