Bhiwani में 77वां स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित होने वाले जिला स्तरीय समारोह की मंगलवार को भिवानी के भीम खेल परिसर में अंतिम रिहर्सल हुई। अंतिम रिहर्सल में उपायुक्त महावीर कौशिक मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे और राष्ट्रगान की धुन के साथ तिरंगा फहराया। उपायुक्त ने पुलिस अधीक्षक सिंगला के साथ परेड का निरीक्षण किया।
उमंग, बुलंद हौसले और मजबूत इरादों के साथ परेड की टुकडियों ने शानदार मार्च पास्ट किया और राष्ट्रध्वज को सलामी देते हुए मंच के सामने से गुजरी। भीम खेल परिसर में पहुंचने से पहले मुख्य अतिथि स्वतंत्रता दिवस पर निर्धारित कार्यक्रम के अनुरूप नेहरू पार्क स्थित शहीद स्मारक पहुंचे और देश की आजादी के लिए कुर्बान होने वाले अमर शहीदों को नमन किया। उसके पश्चात उपायुक्त 9 बजे भीम खेल परिसर पहुंचे और राष्ट्रीय गान की धुन के साथ झंडा फहराया। झंडा फहराने के बाद उपायुक्त ने परेड की टुकडियों का निरीक्षण किया।
चौधरी धर्मवीर सिंह फहराएंगे झंड़ा
मार्च पास्ट के दौरान परेड की टुकडियों ने मंच के सामने राष्ट्र ध्वज को सलामी दी। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने बेहतरीन प्रस्तुतियों का प्रदर्शन किया। इस दौरान उपायुक्त महावीर ने कहा कि स्वतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनाया जाएगा।
साथ ही उन्होंने कहा कि स्वतंत्र दिवस राष्ट्रीय पर्व है। राष्ट्रीय पर्व की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। विभिन्न विभागों द्वारा विकास पर झांकियां का भी प्रदर्शन किया जाएगा। इस बार भिवानी में होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह शिरकत करेंगे और झंडा फहराएंगे।
शहर में की गई कड़ी सुरक्षा
स्वतंत्रता दिवस की खुशी में कोई खलल न पड़े, इसके लिए सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस द्वारा तमाम चाक चौबंद व्यवस्थाएं की गई हैं यानी शहर के चौक चौराहों पर पुलिस की कड़ी निगरानी है, आने जाने वाले वाहनों को जांच की जा रही है तथा शहर को सीलिंग प्लान के तहत होटल्स, पार्क ,सराय की गहनता से चेकिंग की जा रही है, ताकि कोई अपराधिक प्रवृति का व्यक्ति रंग में भंग न डाल दें।
वहीं डीएसपी हेडक्वार्टर ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शहर में की गई सुरक्षा की तमाम व्यवस्थाओं के बारे में बताया। इसके साथ ही उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि यदि कोई सन्दिग्ध व्यक्ति या वस्तु मिले तो तुरन्त पुलिस को सूचित करें ताकि सुरक्षा में कोई खलल न पड़े।