Bhiwani

Bhiwani अस्पताल में वार्ड सर्वेंट को लगा करंट, कर्मचारी ड्यूटी पर ना होने पर मरीजों को हुई परेशानियां

भिवानी

Bhiwani जिला नागरिक अस्पताल की ओटी में सफाई करते समय महिला वार्ड सर्वेंट को करंट लगने का मामला सामने आया है। वार्ड सर्वेंट को लगे करंट के दौरान अनुबंध कर्मचारियों ने एक नर्सिंग आफिसर पर जबरन क्षतिग्रस्त जगह पर काम करवाने के आरोप लगाए है और नर्सिंग आफिसर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

गुस्साए अनुबंध कर्मचारियों ने काम छोड़कर नारेबाजी की और करीब आधे घंटे तक आपातकालीन विभाग, वार्ड, ओपीडी का काम बाधित रहा। अनुबंधित कर्मचारी ड्यूटी पर नहीं होने के कारण उपचार करवाने आए मरीजों को परेशानी झेलनी पड़ी। वहीं ओपीडी में मरीज अपनी बारी के लिए धक्का-मुक्की करते नजर आए।

प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी

एचकेआरएन स्वास्थ्य कर्मचारी यूनियन के प्रधान दीपक तंवर आपातकालीन विभाग पहुंचे। सूचना मिलते ही अस्पताल के सभी कौशल निगम के तहत लगे कर्मचारी आपातकालीन विभाग पहुंच गए और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। कर्मचारियों ने आरोप लगाए है कि पहले भी शौचालय में काम करते वक्त स्वीपर घायल हो चुके है, लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं किया गया। इसके बाद सिविल सर्जन से कर्मचारियों का प्रतिनिधिमंडल मिला, जिसकी मांग पर सिविल सर्जन ने जांच कमेटी का गठन कर दिया है। वहीं वार्ड सर्वेंट की हालत में सुधार बताया जा रहा है।

अन्य खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *