हरियाणा के सिरसा में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने शुक्रवार रात पंचायती राज विभाग के जूनियर इंजीनियर (JE) लविश कुमार को रिश्वत मांगने के आरोप में रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। JE ने ढाणी खूहवाली के सरपंच से पाइपलाइन का बिल पास करने के लिए 1.25 लाख रुपए की मांग की थी।
गिरफ्तारी की पूरी कहानी
सरपंच ओमप्रकाश ने ACB को शिकायत दी थी कि JE पिछले 5 दिनों से पाइपलाइन का बिल पास करने के एवज में रिश्वत की मांग कर रहा है। दबाव बढ़ने पर दोनों के बीच 1.10 लाख रुपए में डील तय हुई। सरपंच ने तुरंत इसकी जानकारी ACB को दी।
शुक्रवार शाम, ACB टीम ने नई हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में ट्रैप लगाकर JE लविश कुमार को गिरफ्तार किया। उसके पास से पाइपलाइन के लंबित बिल भी बरामद हुए।
DSP का बयान
एंटी करप्शन ब्यूरो के DSP अमित बेनीवाल ने बताया कि JE को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। रिमांड के दौरान आरोपी से गहन पूछताछ होगी। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की कि यदि कोई सरकारी अधिकारी रिश्वत मांगता है, तो इसकी सूचना तुरंत ACB को दें।
क्या था मामला?
ढाणी खूहवाली में गंदे पानी की निकासी के लिए पाइपलाइन बिछाई जानी थी। इसका बिल पास करने के लिए JE ने रिश्वत मांगी थी। ACB की इस कार्रवाई से सरकारी विभागों में हड़कंप मच गया है।