डिपो होल्डर

डिपो होल्डर को लेकर हरियाणा सरकार के बड़े फैसले, राशन का वितरण समय पर करें, अन्यथा होगी कार्रवाई -राजेश नागर

हरियाणा चंडीगढ़

हरियाणा में राशन डिपो होल्डर को लेकर सरकार ने बड़े फैसले लिए हैं। सरकार ने आदेश दिए हैं कि हर डिपो पर कैमरा लगाया जाएगा और हर डिपो की मॉनिटरिंग होगी। इसके साथ ही राशन डिपो महीने के 30 दिन खुले रहेंगे। इस संबंध में मंत्री राजेश नागर ने कई और अहम फैसले किए हैं।

बुधवार को हुई बैठक में हरियाणा के खाद्य ,नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री श्री राजेश नागर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश के सभी डिपो होल्डर से राशन का वितरण जल्द से जल्द करवाना सुनिश्चित करें। जानबूझकर देरी करने वाले डिपो होल्डरों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

प्रदेश में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का लाभ 32 लाख से ज्यादा परिवारों को मिल रहा है। प्रदेश में अभी 9,434 राशन डिपो है। जिनके माध्यम से गरीब परिवारों को राशन दिया जा रहा है। 

श्री नागर आज यहां खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के जिला स्तर से लेकर मुख्यालय स्तर तक के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ सुमिता मिश्रा भी उपस्थित थी।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी राशन डिपुओं पर राशन एक तारीख से पहले पहुंच जाना चाहिए जिससे गरीब लोग समय पर अपने अनाज का प्रबंध कर सकें। उन्होंने सभी डिपुओं पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश देते हुए कहा कि इन कैमरों से निगरानी जिला स्तर और मुख्यालय स्तर पर की जाएगी। इससे डिपो होल्डरों के कार्य में पारदर्शिता आएगी और गरीब व्यक्तियों के राशन में धांधली होने से भी बचा जा सकेगा।

अन्य खबरें पढ़ें….

उन्होंने यह भी कहा कि एक परिवार के केवल एक व्यक्ति को ही राशन डिपो का लाइसेंस मिलना चाहिए , मिलीभगत से कई डिपुओं का लाइसेंस लेने वालों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की जाएगी और लाइसेंस भी रद्द किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *