Panipat के इसराना में एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जहां तेज रफ्तार हरियाणा रोडवेज बस ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में 45 वर्षीय रिंकू की मौके पर ही मौत हो गई। रिंकू, जो मूल रूप से राजस्थान के अलवर जिले का रहने वाला था, इसराना रेलवे फाटक के पास झुग्गी में रहता था।
घटना पानीपत-रोहतक रोड पर राम सिंह धर्म कांटा के सामने हुई, जब वह अपनी मां से मिलने पानीपत जा रहा था। जैसे ही उसने रोड पार करने की कोशिश की, रोहतक की ओर से आ रही हरियाणा रोडवेज की बस (नंबर HR 64 GV 3629) ने उसे टक्कर मार दी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी भीषण थी कि रिंकू दूर जा गिरा। राहगीरों ने तुरंत उसे एनसी मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हैरानी की बात यह रही कि हादसे के बाद बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया। मृतक के भाई शशि ने इसराना थाने में शिकायत दर्ज कराई है, और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। क्या यह महज एक सड़क दुर्घटना थी, या इसके पीछे कोई और सच्चाई छिपी है? पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है।