fire

Kurukshetra में बाइक सवार बदमाशों ने व्यक्ति को गोलियों से भूना, हालत गंभीर

हरियाणा कुरुक्षेत्र

हरियाणा के Kurukshetra जिले के लाडवा में बाइक पर आए 2 युवकों ने एक व्यक्ति को गोलियां मार दी। घटना सुबह 7 बजे के आसपास की है। व्यक्ति को उसके परिजनों ने तुरंत CHC लाडवा पहुंचाया, जहां से उसे LNJP अस्पताल रेफर कर दिया। जहां से उसे गंभीर हालत में PGI चंडीगढ़ रेफर कर दिया। जयप्रकाश किसान यूनियन से जुड़ा हुआ है। उसकी छाती में 2 गोलियां लगी है।

जानकारी के मुताबिक, लाडवा के बदरपुर गांव का जयप्रकाश (50) अपने घर पर मौजूद था। सुबह 7 बजे किसी ने उसके घर का दरवाजा खटखटाया। जैसे ही जयप्रकाश ने दरवाजा खोला तो बाहर खड़े 2 युवकों में से 1 ने उस पर फायरिंग कर दी। जिसमें 2 गोलियां जयप्रकाश की छाती में लगी।

वारदात के बाद आरोपी युवक बाइक पर फरार हो गए। मामले की सूचना पाकर थाना लाडवा SHO कुलदीप सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। आसपास से CCTV फुटेज खंगाली जा रही है। जयप्रकाश की हालत काफी नाजुक है। उसे LNJP अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस के साथ CIA की टीमें भी जांच में जुटी है। हालांकि अभी घटना के पीछे की वजह सामने नहीं आई है।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें

पहलगाम में शहीद हुए लेफ्टिनेंट विनय नरवाल को दी श्रद्धांजलि: करनाल में शोक संतप्त परिवार से मिले राकेश टिकैत, बोले – कश्मीर में स्थानीय लोगों को मिलनी चाहिए हथियारों की सुरक्षा, देशद्रोहियों पर हो सख्त कार्रवाई

पहलगाम में शहीद हुए लेफ्टिनेंट विनय नरवाल को दी श्रद्धांजलि: करनाल में शोक संतप्त परिवार से मिले राकेश टिकैत, बोले – कश्मीर में स्थानीय लोगों को मिलनी चाहिए हथियारों की सुरक्षा, देशद्रोहियों पर हो सख्त कार्रवाई