हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले, BJP ने 5600 करोड़ रुपए के ड्रग केस को लेकर कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘X’ पर इस मामले पर प्रतिक्रिया दी। शाह ने लिखा, “मोदी सरकार नशा मुक्त भारत के लिए जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है, वहीं 5600 करोड़ रुपए की ड्रग्स की खेप में कांग्रेस के एक प्रमुख व्यक्ति की संलिप्तता बेहद खतरनाक और शर्मनाक है।”
यह मामला 2 अक्टूबर को दिल्ली पुलिस द्वारा पकड़ी गई ड्रग्स की बड़ी खेप से जुड़ा है, जिसमें एक आरोपी की तस्वीर कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा के साथ सामने आई थी। बीजेपी ने इस मामले में कांग्रेस और हुड्डा परिवार पर सवाल उठाए हैं।
हरियाणा के कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भी शाह के ट्वीट पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा, “सवाल यह है कि क्या राजनीतिक रसूख के चलते ये परिवार ड्रग कारोबारियों को बचा रहा था? या फिर इस बड़े ड्रग रैकेट से आने वाला धन हरियाणा चुनाव में इस्तेमाल हो रहा है?”
शाह ने कांग्रेस पर लगाए गंभीर आरोप
अमित शाह ने लिखा, “कांग्रेस नेता द्वारा राजनीतिक रसूख का इस्तेमाल कर युवाओं को ड्रग्स के जाल में फंसाने का जो पाप किया गया है, उसे मोदी सरकार कभी पूरा नहीं होने देगी। हमारी सरकार, बिना किसी राजनीतिक पद या कद को देखे, ड्रग्स के तंत्र का विनाश करने और नशा मुक्त भारत बनाने के लिए संकल्पित है।”
सैनी ने भी साधा निशाना
नायब सिंह सैनी ने लिखा, “₹5,600 करोड़ के ड्रग्स रैकेट में कांग्रेस पार्टी और हरियाणा के एक राजनीतिक परिवार द्वारा संरक्षण के सबूत खतरनाक हैं। हरियाणा के लोगों को मतदान के समय यह याद रखना चाहिए कि कौन युवाओं को ड्रग्स के दलदल में धकेलना चाहता है और कौन नशा मुक्त हरियाणा बनाना चाहता है।”
बीजेपी ने साफ किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हरियाणा को नशा मुक्त करने और ड्रग्स रैकेट के साथ-साथ संरक्षण देने वाले बड़े परिवारों का कानूनी तरीके से विनाश करने का संकल्प लिया है।