Copy of हरियाणा पंजाब में राजनीतिक हलचल आज क् या खास

भाजपा का निकाय चुनाव संकल्प पत्र आज होगा जारी, जानिए क्या होंगे बड़े वादे?

हरियाणा

● भाजपा का निकाय चुनाव संकल्प पत्र आज रोहतक में जारी होगा
● सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा 17वें राष्ट्रीय युवा संसद का उद्घाटन करेंगे
● चरखी दादरी में किसान सम्मान समारोह में पीएम मोदी का संबोधन सुना जाएगा

BJP Haryana Manifesto:हरियाणा में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। आज भाजपा निकाय चुनाव को लेकर अपना संकल्प पत्र जारी करने जा रही है। रोहतक में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी संकल्प पत्र का विमोचन करेंगे। इस दौरान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली और रोहतक निगम चुनाव संयोजक एवं कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा भी उपस्थित रहेंगे। भाजपा इस संकल्प पत्र में जनता को किए जाने वाले वादों और शहरों के विकास से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों को शामिल करेगी।

इसी क्रम में सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा 17वें राष्ट्रीय युवा संसद का उद्घाटन करेंगे। यह आयोजन बीपीएस महिला विश्वविद्यालय, खानपुर कलां में होगा, जहां युवाओं को लोकतंत्र की प्रक्रिया से अवगत कराया जाएगा। डॉ. शर्मा इस कार्यक्रम में युवाओं से संवाद भी करेंगे।

Whatsapp Channel Join

वहीं, चरखी दादरी में जिला स्तरीय किसान सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा मुख्य अतिथि होंगे। इस दौरान भागलपुर, बिहार से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी “पीएम किसान सम्मान निधि” की 19वीं किश्त जारी करेंगे। किसान भाइयों के साथ यह संबोधन लोहारू रोड स्थित कृषि विभाग कार्यालय में सुना जाएगा। इस कार्यक्रम में जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।