Untitled design 11 1

INLD के दोनों विधायक भी देंगे इस्तीफा ! अभय चौटाला ने किसान आंदोलन पर किया बड़ा ऐलान, हुड्‌डा पर लगाए गंभीर आरोप

हरियाणा Breaking News

Sirsa इंडियन नेशनल लोक दल (INLD) नेता अभय चौटाला ने आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि इनेलो का हर कार्यकर्ता किसान के साथ खड़ा है। आंदोलन में जहां भी हमारी जरूरत होगी, हम किसानों के साथ होंगे। पिछली बार किसानों के समर्थन में विधायक पद से इस्तीफा देने वाले अभय चौटाला ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि उस समय केवल एक विधायक था, इस बार हमारे दो विधायक हैं। जरूरत पड़ी तो पहले की तरफ फिर मैदान में आएंगे।

किसानों के मसले पर रुख स्पष्ट करे कांग्रेस

सिरसा में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए अभय चौटाला ने कांग्रेस, खासकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा पर निशाना साधते हुए कहा कि “मैं कांग्रेस वालों खासकर हुड्‌डा से पूछा चाहता हूं, वो बताएं कि क्या कांग्रेस के लोग बॉर्डर खुलवाने और किसानों को दिल्ली पहुंचाने के लिए वहां जाएंगे? किसान की लड़ाई लड़ेंगे? कांग्रेस और हुड्‌डा अपना रुख स्पष्ट करे कि सरकार के साथ हैं या किसान के साथ्”।

Whatsapp Channel Join

इंडिया गठबंधन को ले डूबा कांग्रेस का अहंकार

इंडिया गठबंधन पर तंज कसते हुए अभय चौटाला ने कहा कि “ ये जो इंडिया बना था, लोगों को इससे उम्मीद थी कि स्वार्थ से ऊपर उठकर जनता की लड़ाई लड़ेगा। इसीलिए जनता ने इंडिया गठबंधन को इतनी सारी सीटें देकर अच्छा विपक्ष बनाया। लेकिन कांग्रेस के अहंकार ने इंडिया गठबंधन को सत्ता में नहीं आने दिया।

भाजपा से मिले हुए हैं हुड्‌डा

अभय चौटाला ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा पर निशाना साधते हुए कई सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि “हरियाणा की जनता भाजपा को सत्ता से बाहर करना चाहती थी, लेकिन हुड्‌डा की हठधर्मिता ने ऐसा नहीं होने दिया। मैं आज भी खुलकर कहता हूं कि हुड्‌डा भाजपा से मिले हुए हैं। भाजपा को सत्ता में लाने के उन्होंने गैम चैंजर की भूमिका निभाई। बावरिया का बयान आने के बाद स्पष्ट हो गया है कि हुड्‌डा ने ही भाजपा को जिताया और कांग्रेस को हराया”।

सीटिंग एमएलए को टिकट देकर कांग्रेस ने गंवाई सीटें

अभय चौटाला ने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट बंटवारे पर भी सवाल खड़े करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा को आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि “ हर राजनीतिक दलों के लिए सर्वे करने वालों ने बताया था कि कांग्रेस सीटिंग एमएलए के ऊपर दांव लगाएगी तो 14 से 16 सीटें हारेगी, क्योंकि इनकी छवि क्षेत्र में ठीक नहीं है। लेकिन हुड्‌डा ने टिकट बंटवारे में फ्री हैंड का फायदा उठाकर भाजपा के कहने पर सीटिंग एमएलए को ही टिकट दी, जिनमें 31 में से 16 हार गए। अगर इन्हें बदला होता तो भाजपा सत्ता में नहीं आती”।

ईवीएम में गड़बड़ तो सैलजा और हुड्‌डा कैसे जीते

अभय चौटाला ने ईवीएम को लेकर उठाए जा रहे सवालों का जवाब देते हुए कहा कि “बैलेट पेपर से चुनाव होता है तो और बड़ा प्रजातंत्र होगा। हो सकता है ईवीएम में गड़बड हो। लेकिन ईवीएम में गड़बड़ थी तो सैलजा ओर हुडडा चुनाव कैसे जीत गए। मैं उप चुनाव कैसे जीतता। मैं ईवीएम को दोषी नहीं मानता, लेकिन देश के लोगों की मांग है कि ईवीएम की बजाय बैलेट से चुनाव हो। हुड्‌डा यह कहकर नहीं बच सकते कि ईवीएम में गड़बड़ थी, गडबड़ तो हुड्‌डा में है”।

कांग्रेस ने स्वार्थ के लिए बनाया इंडिया गठबंधन, अब टूट रहा

अभय चौटाला ने कहा कि इंडिया गठबंधन कांग्रेस ने अपने स्वार्थ के लिए तैयार किया था। चौटाला साहब ने सभी दलों के नेताओं से कहा था कि कांग्रेस और भाजपा को सत्ता से बाहर करने के लिए तीसरा मोर्चा बनाना चाहिए जैसे जनता दल बना था। अगर तीसरा मोर्चा बनता तो सत्ता परिवर्तन हो जाता। कांग्रेस स्वार्थी लोगों की पार्टी है। अपना-अपना स्वार्थ पूरा करने के लिए इन्होंने इंडिया गठबंधन बना था, इसिलए अब वो टूट रहा है”।

चंडीगढ़ हमारा है, इसकी तरफ कोई आंख उठाकर नहीं देख सकता

अभय चौटाला ने चंडीगढ़ को लेकर चल रही चर्चाओं पर कहा कि “चंडीगढ़ हमारा है। इसकी तरफ कोई आंख उठाकर देख नहीं सकता। लोगों को गुमराह करने के लिए राजनीतक दल के लोग इस तरह की बात कर रहे हैं। भाजपा की तरफ से लंबे समय से बयान सामने आ रहा है कि विधानसभा के लिए जमीन अलॉट हो गई है, जल्द ही नई विधानसभा का काम शुरू हो जाएगा। पंजाब के गवर्नर ने स्पष्ट कर दिया है कि विधानसभा के लिए कोई जमीन नहीं दी है”।

अन्य खबरें