Chandigarh

Chandigarh में ट्रैफिक पुलिस ने सीपीआर देकर बचाई ऑटो चालक की जान..

चंडीगढ़

हमारे देश में इंसानियत आज भी जिंदा है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि Chandigarh में ट्रैफिक पुलिस ने सीपीआर देकर एक युवक की जान बचाई। बता दें कि रामदरबार चौक पर ऑटो चालक राजू (53) की अचानक तबीयत खराब हो गई थी। घटना सुबह करीब 10 बजे की है, जब जीरकपुर से चंडीगढ़ सवारी लेकर आ रहे ऑटो चालक राजू बेहोश हो गया।

ऑटो में मौजूद सवारियों ने चालक की हालत देखकर शोर मचाया, जिस पर ट्रैफिक ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल प्रवीण यादव ने तुरंत मौके पर पहुंचकर राजू को ऑटो से बाहर निकाला और सीपीआर देना शुरू किया। इस दौरान एएसआई रंजीत सिंह और कांस्टेबल अनिल दहिया ने भी सहायता की। ऑटो चालक को तुरंत जीएमसीएच-32 में भर्ती करवाया गया, जहां उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई। राजू जो चंडीगढ़ के गांव फैदां का निवासी है, अब सुरक्षित है और पुलिसकर्मियों के त्वरित प्रयासों की सराहना की जा रही है।

अन्य खबरें..