- हरियाणा में भाजपा विधायक रणधीर पनिहार का टूटी नहर में कस्सी चलाने का वीडियो वायरल होने पर कांग्रेस नेता अनिल मान ने जमकर तंज कसा।
- अनिल मान ने भाजपा विधायक को ‘अनपढ़’ बताकर फोटोबाजी और पब्लिसिटी ड्रामा का आरोप लगाया।
- रणधीर पनिहार पहले भी विवादों में रहे हैं—मारपीट, मंच से उतारने और कांग्रेस विधायकों से टकराव के मामलों में।
Political row Hisar: हरियाणा की राजनीति में जुबानी जंग एक बार फिर तेज हो गई है, और इस बार मुद्दा बना है भाजपा विधायक रणधीर पनिहार का सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो, जिसमें वह एक टूटी नहर में खुद कस्सी लेकर पानी रोकने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं। वीडियो के वायरल होते ही कांग्रेस नेता अनिल मान ने भाजपा विधायक पर तीखा हमला बोला और इसे ‘पब्लिसिटी स्टंट’ करार देते हुए विधायक को ‘अनपढ़’ तक कह डाला।
अनिल मान ने लिखा, “इतनी बड़ी टूटी हुई नहर में विधायक का खुद उतरकर कस्सी चलाना समझदारी नहीं, सिर्फ फोटो खिंचवाने का ड्रामा है। संजीव गंगवा कम से कम लोगों की हंसी का पात्र तो नहीं बना।” उन्होंने आगे लिखा, “पढ़े-लिखे और अनपढ़ में यही फर्क होता है।” यह पोस्ट सामने आते ही हिसार की राजनीति गरमा गई है।
दरअसल, बालसमंद ब्रांच टूटने पर रायपुर इलाके का निरीक्षण करने पहुंचे रणधीर पनिहार पानी में खुद उतर गए और कस्सी लेकर तटबंध बनाने लगे। यह दृश्य उनकी सोशल मीडिया टीम ने रिकॉर्ड कर पोस्ट किया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया। कांग्रेस ने इसे प्राकृतिक आपदा पर फोकस करने की बजाय पब्लिसिटी करने की कोशिश बताया।
इस विवाद से पहले भी रणधीर पनिहार कई बार सुर्खियों में रहे हैं।
- ग्रीवेंस मीटिंग में आदमपुर के कांग्रेस विधायक चंद्रप्रकाश से भिड़ंत हो चुकी है, जहां ड्रेनेज सफाई को लेकर दोनों विधायकों में बहस हुई।
- अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के प्रधान देवेंद्र बिश्नोई ने उन पर दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में बंधक बनाने और मारपीट के आरोप लगाए थे, जिससे राजस्थान में बिश्नोई समाज में विरोध हुआ और माफी की मांग की गई।
- करीब दो महीने पहले अमित शाह के अग्रोहा दौरे में भी विवाद हुआ था, जहां उन्हें मंच से नीचे उतार दिया गया था। हिसार SDM ने उन्हें मंच से हटाया और मामला तूल पकड़ता इससे पहले सीएम उन्हें हेलिकॉप्टर में साथ ले गए।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह तकरार आने वाले चुनावों में राजनीतिक ध्रुवीकरण और कटाक्षों की श्रृंखला का हिस्सा है, जहां सोशल मीडिया एक नया हथियार बनकर उभरा है।