उदयभान

Congress 18 दिसंबर को Haryana में सड़कों पर: अडाणी-मणिपुर हिंसा के विरोध में राजभवन कूच

हरियाणा चंडीगढ़

Haryana में विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद, Congress अब देशव्यापी मुद्दों को लेकर सक्रिय हो रही है। हरियाणा कांग्रेस 18 दिसंबर को उद्योगपति गौतम अडाणी और मणिपुर हिंसा के खिलाफ राजभवन कूच करेगी। प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने इस संबंध में लेटर जारी कर दिया है, जिसमें उन्होंने कुमारी सैलजा सहित अन्य पार्टी सांसदों को भी इस आंदोलन में शामिल होने का न्योता भेजा है।

1 1734177018

राजभवन कूच का आयोजन

Whatsapp Channel Join

हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी बुधवार, 18 दिसंबर को राजभवन मार्च का आयोजन करेगी। यह रोष मार्च प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय से सुबह 11 बजे हरियाणा राज भवन की ओर कूच करेगा। इसमें पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा भी शामिल होंगे।

एआईसीसी के निर्देश

ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) के निर्देशानुसार, इस मार्च का उद्देश्य गौतम अडाणी और उनके सहयोगियों के भ्रष्टाचार, धोखाधड़ी और अमेरिकी न्याय विभाग द्वारा किए गए पर्दाफ़ाश का विरोध करना है। इसके अलावा, मणिपुर में हिंसा, गोलीबारी, कर्फ्यू और अराजकता के खिलाफ भाजपा सरकार की विफलता का विरोध भी इसमें शामिल होगा।

नेताओं का निमंत्रण

उदयभान की ओर से भेजे गए लेटर में हरियाणा कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष, महासचिव (संगठन), हरियाणा के सभी जीते सांसदों, जिनमें कुमारी सैलजा भी शामिल हैं, को आमंत्रित किया गया है। इसके अलावा, पूर्व सांसद, हरियाणा कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष, सदस्य (डेलीगेट्स), जिला प्रभारी, प्रवक्ता, और प्रदेश के प्रकोष्ठों के प्रमुखों को भी न्योता भेजा गया है।

Read More News…..