गुरुग्राम के पालम विहार में ठगी का एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां दो युवतियों ने 87 वर्षीय बुजुर्ग महिला के पैरों की मालिश करने के बहाने उसे बेहोश कर दिया और 20 तोला सोने की ज्वेलरी लेकर फरार हो गईं। इस दौरान उन्होंने बुजुर्ग की बहू को भी बेहोशी की दवा सुंघाकर बेसुध कर दिया।
कैसे दिया वारदात को अंजाम
पीड़ित परिवार के अनुसार, पालम विहार बी ब्लॉक निवासी परमीत यादव, जो एक रियल एस्टेट कारोबारी हैं, शनिवार को अपने काम पर गए थे। घर पर उनकी 87 वर्षीय दादी सरती देवी अकेली थीं। सुबह करीब 11 बजे दो युवतियां उनके घर पहुंचीं और पैरों की मालिश करने की बात कहकर अंदर आ गईं।
इस दौरान एक युवती ने ऐसा कुछ किया कि बुजुर्ग महिला बेहोश हो गईं। तभी दूसरी युवती घर के अंदर घुस गई और अलमारी में रखी करीब 20 तोला सोने की ज्वेलरी लेकर चंपत हो गईं।
बहू को भी बनाया शिकार
इतना ही नहीं, कुछ समय बाद जब पीड़ित बुजुर्ग की बहू घर पहुंची, तो युवतियों ने उसे भी बेहोशी की दवा सुंघाकर बेसुध कर दिया। जब बहू को होश आया, तो घर का सारा कीमती सामान गायब था।
सीसीटीवी में कैद हुईं युवतियां
पालम विहार थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज में दोनों युवतियां वारदात से पहले क्षेत्र में घूमती हुई नजर आई हैं। पुलिस इनकी पहचान करने में जुटी हुई है और जल्द ही इन्हें पकड़ने का दावा कर रही है।