accident

Haryana में NH-44 पर घना कोहरा बना मौत का जाल: 8 वाहन टकराए, बाल-बाल बचे दर्जनों लोग

हरियाणा करनाल

करनाल में मंगलवार सुबह NH-44 घने कोहरे के कारण एक बाद एक 8 वाहन आपस में टकरा गए। हादसे के बाद हाईवे पर हड़कंप मच गया, हालांकि गनीमत यह रही कि कोई गंभीर हताहत नहीं हुई। सबसे बड़ा हादसा कंबोपुरा के पास हुआ, जहां सड़क किनारे मिट्टी के ढेर के कारण एक ट्रेवलर और स्विफ्ट कार टकरा गई।

दूसरे हादसे में एक अनियंत्रित ट्राले ने पहले एक ऑटो को साइड मारी, फिर एक स्कूल बस से टकरा गया। बस में मौजूद प्राइवेट स्कूल के कई टीचर्स दहशत में आ गए, लेकिन किसी को चोट नहीं आई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ऑटो में सवार राइस मिल के कर्मचारी मामूली रुप से घायल हुए।

केंटर चालक की सूझबूझ से टला हादसा

Whatsapp Channel Join

Screenshot 3769

एक अन्य दुर्घटना में हाईवे पर खड़ी फोर व्हीलर से कार टकराई, लेकिन पीछे से आ रहे केंटर चालक ने समय रहते ब्रेक लगाकर बड़ा हादसा होने से बचा लिया। कार में सफर कर रही बुजुर्ग महिला ने राहत की सांस लेते हुए कहा, “परमात्मा का शुक्र है कि हम सुरक्षित हैं।”

हाईवे अथॉरिटी पर गिरी गाज, डीएसपी ने दिए सख्त निर्देश

लागातार हो रही दुर्घटनाओं को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। तेजवीर सिंह मान जैसे निवासियों ने हाईवे अथॉरिटी पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कंबोपुरा क्षेत्र में पहले भी कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन अब तक प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया।

Screenshot 3768

डीएसपी मनोज कुमार ने मधुबन थाने में हाईवे अथॉरिटी के अधिकारियों को तलब किया और सख्त हिदायत दी कि अगर आगे कोई हादसा हुआ तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। एसएचओ गौरव पुनिया ने भी संवेदनशील प्वाइंट्स पर सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए।

अन्य खबरें