Add a subheading 14

Hisar में बिजली कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा!

हरियाणा हिसार

Hisar के गांव सुलखनी में बिजली उपभोक्ताओं और ग्रामीणों ने बिजली विभाग की टीम पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस हमले में राजली वासी एएलएम जरनैल सिंह, एएलएम राहुल सैनी और बुगाना निवासी लाइनमैन सूरजभान घायल हो गए। टीम ने किसी तरह जान बचाकर सब डिवीजन बाडो पट्टी में शरण ली।

घायलों का अस्पताल में इलाज जारी
घायल एएलएम जरनैल सिंह को गंभीर हालत में हिसार के सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जबकि सीसीटीवी में भी हमले की तस्वीरें कैद हो गई हैं।

बरवाला पुलिस ने कार्रवाई शुरू की
बरवाला पुलिस ने मामले की जानकारी मिलने के बाद शिकायत दर्ज कर ली है। एसडीओ दिनेश कुमार ने बताया कि विभागीय कर्मचारी डिफॉल्टर अमाउंट की रिकवरी कर रहे थे, तभी उन पर हमला किया गया। पुलिस ने वीरवार रात 8 बजे शिकायत पर दो लोगों, गुरमीत और मनु, सहित अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें