blast

गन हाउस में आग के बाद धमाका, मचा हड़कंप

हरियाणा झज्जर

हरियाणा के बहादुरगढ़ में बुधवार रात एक गन हाउस में लगी आग ने भयावह रूप ले लिया। आग लगने के बाद हुए भीषण ब्लास्ट में दुकान के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में गन हाउस संचालक प्रदीप गंभीर रूप से झुलस गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि प्रदीप बुधवार रात हिसार से गोलियों का स्टॉक लेकर आए थे। वे रात में गन हाउस के अंदर गोलियां रखने गए, इसी दौरान अचानक आग लग गई और ब्लास्ट हो गया।

दुकान का मलबा बिखरा

धमाके के बाद गन हाउस पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इलाके को सील कर दिया है और आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। आग और ब्लास्ट के दौरान झुलसे प्रदीप को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन उनकी हालत गंभीर होने के चलते उन्हें बचाया नहीं जा सका।

Whatsapp Channel Join

धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग दहशत में आ गए। घटना ने सुरक्षा मानकों पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है।

अन्य खबरें