फरीदाबाद के DAV पब्लिक स्कूल, सेक्टर-14 के ‘महात्मा हंसराज सभागार’ में 8 नवंबर 2024 को ‘अलंकरण व विशेष योग्यता पुरस्कार वितरण समारोह’ का आयोजन किया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि हरियाणा सरकार के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मंत्री श्री राजेश नागर जी और विशिष्ट अतिथि आईपीएस (सेवानिवृत्त) श्री संजय कुंडू जी थे। कार्यक्रम में प्रधानाचार्या श्रीमती अनीता गौतम, मुख्याध्यापिका श्रीमती रजनी रलहन, अभिभावकगण, विद्यालय के शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
छात्र परिषद का गठन और पदभार सौंपे गए
समारोह का शुभारंभ ईश वंदना और दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। इसके बाद प्रधानाचार्या श्रीमती अनीता गौतम ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर सत्र 2024-2025 के लिए ‘छात्र परिषद’ का गठन किया गया और विभिन्न पदों के लिए विद्यार्थियों को जिम्मेदारियां सौंपी गईं। हेड बॉय प्रियांश बांकुरा, हेड गर्ल मीरा पिल्लई और वॉइस हेड बॉय हार्दिक सोनी सहित 56 परिषद सदस्यों को अलंकृत किया गया। सभी परिषद सदस्यों को सैशे व बैज से सम्मानित किया गया और अपने कर्तव्यों का निष्ठा से पालन करने की शपथ दिलाई गई।
विशेष योग्यता पुरस्कार और सम्मान समारोह
विद्यालय के 12वीं कक्षा के 26 होनहार विद्यार्थियों को शैक्षणिक योग्यता के लिए स्कॉलर बैज और प्रशस्ति पत्र दिए गए, जिसमें कुल 2,73,345 की राशि खर्च की गई। इसके अतिरिक्त, खेल, संगीत और अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 29 विद्यार्थियों को स्कूल कलर द्वारा सम्मानित किया गया।
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम
समारोह में नृत्य और संगीत की मनमोहक प्रस्तुतियों ने सभी का दिल जीत लिया और पूरा सभागार तालियों की गूंज से भर गया। इस अवसर पर गुरुजनों को भी उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
अतिथियों का संबोधन और धन्यवाद
मुख्य अतिथि श्री राजेश नागर ने विद्यालय की उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा कि प्रधानाचार्या श्रीमती अनीता गौतम के नेतृत्व में स्कूल नई ऊंचाइयों तक पहुंचेगा। विशिष्ट अतिथि श्री संजय कुंडू ने विद्यार्थियों को छोटी-छोटी जिम्मेदारियों से बड़े सपनों को पूरा करने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम का समापन प्रधानाचार्या द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान करने और शांति पाठ से किया गया।