Haryana के फरीदाबाद में एक साइको किलर ने दो लोगों की जान ले ली। यह वारदात जिले के नेशनल हाईवे नंबर 19 स्थिति मेवला महाराजपुर इलाके में हुई। पुलिस ने शव को अस्पताल के शव गृह में भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।
सूत्रों के अनुसार 35 वर्षीय युवक अविनाश 9 तारीख को सेक्टर 46 पुलिस चौकी से लापता हुआ था। उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पर पुलिस कार्यवाही कर रही थी। जांच के दौरान अविनाश का फोन ट्रेस हुआ, जिससे मामले की सच्चाई सामने आई।पुलिस ने फोन के जरिए आमिर नामक एक 30 वर्षीय युवक को पकड़ा, जिसने अविनाश को नशा करने के लालच देकर खंडहर में ले गया। जिसके बाद आमिर ने अविनाश को पहली मंजिल से धक्का देकर गिरा दिया और उसके मोबाइल व पैसे चुरा लिए।
साइको किलर की पहचान
आमिर ने बताया कि उसने अविनाश से पहले भी एक व्यक्ति की हत्या उसी तरीके से की थी। आरोपी ने उस व्यक्ति को भी नशा करने का लालच देकर खंडहर में लाया और फिर आग लगा दी। पुलिस अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और आमिर से पूछताछ कर रही है।