हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने फरीदाबाद के लिए कई बड़ी घोषणाएं की हैं। शहर में विकास कार्यों पर करीब 4.5 हजार करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। सीएम ने कहा कि फरीदाबाद-गांव खेड़ी के पास बाईपास बनाया जाएगा। उन्होंने आगरा कैनाल के साथ अपग्रेड को मंजूरी देते हुए अधिकारियों को कालिंदी कुंज तक फोरलेन सड़क को बनाने के भी निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल बुधवार को फरीदाबाद के दौरे के दौरान फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण (FMDA) की बैठक में भाग लेने लघु सचिवालय पहुंचे। इस पहले केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर, कैबिनेट मंत्री कमल गुप्ता, परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा सहित विधायकों ने मुख्यमंत्री का हेलीपेड पर स्वागत किया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि शहर के विकास कार्यों पर 4.5 हजार करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। जिसके तहत उन्होंने शहर के पश्चिमी हिस्से से पूर्वी हिस्से को जोड़ने के काम को लेकर भी चर्चा की।
एफएमडीए की बैठक से शहर को प्रदूषण मुक्त बनाने की पहल शुरू
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शहर को प्रदूषण मुक्त बनाने की पहल शुरू की। उन्होंने कहा कि 100 इलेक्ट्रिक बसें और 50 सीएनजी बसों को चलाने की मंजूरी प्रदान दी। साथ ही शहर में 1 हजार से अधिक सीसीटीवी लगाने के निर्देश दिए। सीएम ने फरीदाबाद शहर में ट्रेफिक कंट्रोल के लिए फरीदाबाद-खेड़ी गांव के पास बाइपास बनाने की भी घोषणा की। मुख्यमंत्री ने मास्टर प्लान 2031 के तहत सीवर, पेयजल पर होने वाले काम को लेकर भी विचार विमर्श किया।
मनोहर लाल दो दिन के दौरे पर करेंगे कई अहम बैठकें
मुख्यमंत्री के साथ एफएमडीए की बैठक में विधायक नरेंद्र गुप्ता, विधायक सीमा त्रिखा, विधायक राजेश नागर, विधायक नयनपाल रावत, जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा, पूर्व राजनैतिक सलाहकार अजय गौड़, भाजपा के विभिन्न नेताओं व कार्यकर्ताओं सहित जिला उपायुक्त व पुलिस कमिश्नर मौजूद रहे। बैठक के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल दिल्ली के लिए रवाना हो गए। बता दें कि मुख्यमंत्री दिल्ली में दो दिन रहेंगे। दिल्ली दौरे के दौरान वह हरियाणा भवन में ही कई बैठकों में भाग लेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री राज्य की कुछ परियोजनाओं पर अधिकारियों के साथ चर्चा भी करेंगे। जिसके लिए केंद्र की तरफ से आर्थिक सहायता दी जानी है।