PN 7 2

Faridabad: बिजली चोरी पर सख्ती: MD ने दिए सख्त निर्देश, लाइनलॉस कम करें अधिकारी, बिजली चोरी बर्दाश्त नहीं

हरियाणा फरीदाबाद

Faridabad दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (डीएचबीवीएन) के प्रबंध निदेशक ए श्रीनिवास ने बिजली चोरी और लाइनलॉस को कम करने के लिए सख्त रुख अपनाया है।। सूरजकुंड स्थित राजहंस में आयोजित फरीदाबाद और पलवल ऑपरेशन सर्कल की ऑपरेशन रिव्यू कमेटी (ओआरसी) की बैठक में उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि बिजली चोरी को हर हाल में रोका जाए और इस दिशा में तत्काल सुधारात्मक कदम उठाए जाएं।

लाइनलॉस और एटीएंडसी लॉस पर फोकस

प्रबंध निदेशक ने लाइन लॉस और एटीएंडसी लॉस को कम करने के लिए किए गए प्रयासों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को लॉस में चल रहे फीडर्स की स्थिति का गहराई से पता लगाने और बिजली चोरी रोकने के लिए सख्त निगरानी रखने का आदेश दिया। श्रीनिवास ने कहा कि बिजली चोरी से निगम को होने वाले नुकसान को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Whatsapp Channel Join

बिल वसूली और उपभोक्ता संतुष्टि पर जोर

श्रीनिवास ने कनेक्ट और डिस्कनेक्ट कनेक्शनों की राशि वसूली, संग्रह क्षमता बढ़ाने और उपभोक्ताओं की शिकायतों का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बिजली से जुड़ी सभी समस्याओं का गुणवत्ता पूर्वक समाधान किया जाए ताकि उपभोक्ताओं की संतुष्टि बढ़े।

बंद सबस्टेशन को चालू करने का आदेश

फरीदाबाद में सेक्टर 21डी स्थित एचवीपीएन के 66 केवी सबस्टेशन के निरीक्षण के दौरान उन्होंने इसे शीघ्र चालू करने के निर्देश दिए। साथ ही, कॉल सेंटर के संचालन में किसी भी प्रकार की लापरवाही न करने की हिदायत दी। उपभोक्ताओं की शिकायतों को तुरंत दर्ज कर उनका समाधान सुनिश्चित करने पर जोर दिया।

सौर ऊर्जा और बिलिंग में देरी बर्दाश्त नहीं

बैठक के दौरान श्रीनिवास ने नए सौर ऊर्जा कनेक्शन जारी करने और सर्विस कनेक्शन के बिलों में किसी भी प्रकार की देरी को अस्वीकार्य बताया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इन मुद्दों को प्राथमिकता से हल करने का आदेश दिया। श्रीनिवास ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएं देने और लक्ष्यों को प्राप्त करने में असफल रहने वाले अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया जाएगा।

इस बैठक में डीएचबीवीएन के निदेशक विपिन गुप्ता, चीफ इंजीनियर अनिल शर्मा, एसई एनर्जी ऑडिट नरेश कक्कड़, एसई फरीदाबाद जितेंद्र ढूल, एसई पलवल रंजन राव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

अन्य खबरें

विश्व पृथ्वी दिवस पर हरियाणा राज्य जैव विविधता बोर्ड की विशेष पहल: फरीदाबाद की स्प्रिंग वैली और मांगर बनी को जैव विविधता विरासत स्थल घोषित करने की दिशा में सर्वेक्षण, इको-पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

विश्व पृथ्वी दिवस पर हरियाणा राज्य जैव विविधता बोर्ड की विशेष पहल: फरीदाबाद की स्प्रिंग वैली और मांगर बनी को जैव विविधता विरासत स्थल घोषित करने की दिशा में सर्वेक्षण, इको-पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा