Soldier drowned in a canal

Fatehabad में जम्मू-कश्मीर से घर लौटा Soldier नहर में डूबा, Friend के साथ निकला था घूमने

फतेहाबाद

Fatehabad के टोहाना क्षेत्र के गांव हंसेवाला निवासी एक फौजी(Soldier) नहर में डूब गया। युवक कल ही जम्मू कश्मीर से वापस अपने घर लौटा था और दोपहर को अपने दोस्तों(Friend) के साथ नहर में नहाने के लिए चला गया, जहां वह नहर में बह गया। रातभर से फौजी की तलाश जारी है, लेकिन उसका पता नहीं चल पाया है।

जानकारी के अनुसार हंसेवाला निवासी रघुवीर सिंह का 26 वर्षीय पुत्र मनजीत सिंह स्पोर्ट्स कोटे के तहत कुछ साल पहले सेना में भर्ती हुआ है। अभी वह अविवाहित है। वह 338 मीडियम बटालियन आरटी जम्मू कश्मीर में तैनात है और कल सुबह 5 बजे वह छुट्टी लेकर गांव में अपने घर पहुंचा था। बताया जा रहा है कि कल दोपहर 1 बजे वह अपने दोस्तों के साथ घूमने के लिए निकल गया था। उसके बाद से वह वापस नहीं लौटा। वहीं उसके मित्रों ने भी नहीं बताया कि वह कहां है।

Soldier drowned in a canal - 2

बताया गया है कि परिजन जब उसकी तलाश के लिए इधर उधर जाने लगे तो उन्हें हेड के पास मनजीत की चप्पलें पड़ी मिली, जिसके बाद उन्हें पता चला कि वह नहर में बह गया है। पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है और परिजन व ग्रामीण नहर में युवक की तलाश में जुटे हुए हैं। नहर में आगे काजल हेड पर जाल भी लगा दिया गया है, लेकिन अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है।

ये भी पढ़िए