हिमाचल विस अध् यक्ष देंगे हरियाणा के विधायकों को प्रशिक्षण 7

स्कूल में फायर सेफ्टी ड्रिल, अग्निशमन टीम ने सिखाए बचाव के उपाय

हरियाणा

Fire Safety Training: डॉ. एम.के.के. आर्य मॉडल स्कूल में 14 फरवरी 2025 को विद्यार्थियों को अग्निशमन अभ्यास करवाया गया। इस दौरान श्रीमान अमित (एल० एफ० एम) व उनकी सहायक टीम ने अग्निशमन तकनीकों का शानदार प्रदर्शन किया और विद्यार्थियों को आग से बचाव व नियंत्रण के उपाय बताए।

अग्निशमन अभ्यास के दौरान टीम ने बच्चों को बताया कि आग कितने प्रकार की होती है और अग्निशामक यंत्रों का किस प्रकार उपयोग किया जाता है। इस अभ्यास का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को आग से बचाव और सुरक्षा तकनीकों में प्रशिक्षित करना था

WhatsApp Image 2025 02 14 at 19.09.57

विद्यालय प्रांगण में अग्निशमन टीम ने एक स्थान पर आग जलाकर उसे बुझाने का लाइव प्रदर्शन किया। इसके अलावा, अग्निशमन वाहन का भी प्रयोगात्मक ज्ञान दिया गया, जिससे बच्चों को वास्तविक परिस्थितियों में आग से निपटने की समझ विकसित हो सके।

Whatsapp Channel Join

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मधुप परासर, शैक्षिक सलाहकार मंजू सेतिया और प्रशासनिक अधिकारी श्री दीपक गिरधर उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य श्री मधुप परासर ने कहा,
“अग्निशमन एक अत्यंत महत्वपूर्ण कौशल है, जो हमें आपातकालीन परिस्थितियों में आग से निपटने की क्षमता प्रदान करता है। ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों को नागरिक सुरक्षा की महत्वपूर्ण जानकारी देने में सहायक होते हैं।”

विद्यालय प्रशासन ने इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रमों को नियमित रूप से आयोजित करने की प्रतिबद्धता जताई ताकि बच्चों को आपातकालीन स्थितियों में सतर्क और जागरूक बनाया जा सके।