हरियाणा के इकलौते एयरपोर्ट, हिसार एयरपोर्ट को घरेलू उड़ानों के लिए हवाई जहाज उड़ाने का लाइसेंस मिल गया है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने लाइसेंस को जारी कर दिया है। जिससे अब जल्द ही अयोध्या, जम्मू, जयपुर, दिल्ली और अहमदाबाद के लिए उड़ानें शुरू होने वाली हैं।
रामनवमी पर PM मोदी कर सकते हैं उद्घाटन
लाइसेंस मिलने के बाद हरियाणा सरकार अब प्रधानमंत्री कार्यालय से संपर्क कर उद्घाटन के लिए समय मांगेगी। यदि सबकुछ योजना के अनुसार चलता रहा तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामनवमी के दिन अयोध्या जाने वाली पहली फ्लाइट को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर सकते हैं।
उत्तर प्रदेश का जेवर एयरपोर्ट 17 अप्रैल से उड़ान सेवाएं शुरू करने की तैयारी में है, लेकिन हरियाणा सरकार पहले ही अपने राज्य के पहले एयरपोर्ट को शुरू करने की योजना पर काम कर रही थी। इसी के तहत एविएशन मंत्रालय ने मॉनिटरिंग तेज कर दी थी और इसका नतीजा यह रहा कि हिसार एयरपोर्ट को जेवर एयरपोर्ट से पहले ही लाइसेंस मिल गया है। फिलहाल, हिसार एयरपोर्ट को छह महीने के लिए घरेलू उड़ानों का लाइसेंस दिया गया है।
हिसार एयरपोर्ट का समर शेड्यूल तैयार
लाइसेंस मिलने से पहले ही हिसार एयरपोर्ट के लिए समर शेड्यूल तैयार किया जा रहा है, जो 31 मार्च तक पूरा हो जाएगा। यह शेड्यूल 1 अप्रैल से 30 सितंबर तक लागू रहेगा। शुरुआत में सप्ताह में एक बार उड़ान शुरू होगी और फिर ट्रैफिक के आधार पर आगे की योजना बनाई जाएगी। हरियाणा सरकार का भारत सरकार की एविएशन एयरलाइंस के साथ समझौता हो चुका है, और इसी के तहत ऑपरेशन शुरू किया जाएगा।
हरियाणा के इस पहले एयरपोर्ट को पूरी तरह से केंद्र सरकार ही संभालेगी। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) इसका संचालन करेगी, जिससे इसके इंफ्रास्ट्रक्चर, ऑपरेशन, मेंटेनेंस और नौकरियों से जुड़े फैसले भी केंद्र सरकार ही लेगी। हालांकि, जमीन का मालिकाना हक हरियाणा सरकार के पास रहेगा।
एयरपोर्ट की सुरक्षा का जिम्मा भी केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) को सौंपा जाएगा। अभी इसकी सुरक्षा हरियाणा पुलिस की थर्ड बटालियन के 300 जवानों के हाथ में है, जिन्हें बाद में गेट के बाहर तैनात किया जा सकता है।
हरियाणा के लिए ऐतिहासिक क्षण
हिसार एयरपोर्ट का लाइसेंस मिलना राज्य के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। इससे न केवल हरियाणा को नई ऊंचाई मिलेगी, बल्कि लोगों को भी हवाई यात्रा का लाभ मिलेगा।