Copy of Virender Kanwar appointed as Volleyball Federation of India President 12

खेल-खेल में सिखाई जा रही एक अंकीय गणना की विधियां

हरियाणा
  • पावटी स्कूल में एफएलएन प्रशिक्षण का समापन
  • शिक्षकों को बच्चों के प्रति समर्पण से पढ़ाने का आह्वान
  • खेल-खेल में सिखाई गई एक अंकीय गणना की विधि

समालखा, अशोक शर्मा



जिला शिक्षा अधिकारी राकेश बूरा ने कहा कि सभी शिक्षक बच्चों के प्रति समर्पण भाव से शिक्षा दें ताकि वे जीवन में आगे बढ़ सकें। वे पावटी स्थित पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में निपुण हरियाणा मिशन के अंतर्गत एफएलएन (Foundational Literacy and Numeracy) प्रशिक्षण के प्रथम बैच के पांच दिवसीय कार्यक्रम के समापन अवसर पर शिक्षकों को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि स्कूलों में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए और अधिक से अधिक पौधारोपण हो ताकि वातावरण हराभरा बने। उन्होंने कहा कि शिक्षक बच्चों को अधिक समय देकर पढ़ाएं और रुचिकर शिक्षण तकनीकों से उन्हें प्रेरित करें।

प्रशिक्षण के दौरान अध्यापक-अध्यापिकाओं ने एक अंकीय घटाव, अंकों की गिनती और अन्य खेल-आधारित शिक्षण तकनीकों पर प्रस्तुतियां दीं। उन्होंने समझाया कि कैसे खेल-खेल में बच्चों को गणना सिखाना ज्यादा प्रभावशाली होता है।

Whatsapp Channel Join

खंड शिक्षा अधिकारी सुमन ने भी शिक्षकों को प्रेरित किया कि वे शिक्षण सहायक सामग्री और गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को सहज रूप से पढ़ाएं ताकि सीखने की प्रक्रिया मनोरंजक और प्रभावी हो। उन्होंने कहा कि यहां ग्रहण किया गया ज्ञान स्कूलों में व्यवहार में लाएं, जिससे सकारात्मक परिणाम सामने आएं।

इस मौके पर खंड संयोजक बलराज घनघस, बीआरपी सुनील मोर, हरीश सोहेल, बबीता, प्रवीन मुवाल, मोंटी, रेनू बेनीवाल, सुषमा धीमान, इंदु मलिक, सुदेश, जगबीर यादव, सुरेंद्र राठी, शमशेर सिंह, हरिओम, राजपाल, रविंद्र, बृजेश, राजीव, देवेंद्र, मीका, किरण, राजेंद्र, सुनीता, रीता, योगी, संजीव, अनीता, संदीप, नीरज, पवन, मनदीप, सरिता, महिपाल, जगबीर सिंह, पुष्पा, नारायण, प्रेमलता, नीता, विनोद, बृजमोहन, मनीषा, बिजेंदर, सरोज सहित अनेक शिक्षक उपस्थित रहे।